दीपावली स्पेशल : पवनघंटी लाएगी घर में खुशियां, जानें 10 टिप्स

WD
बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (15:38 IST)
घर की खूबसूरती व सकारात्मकता केे लिए इस दिवाली घर लाएं खनकती पवनघंटियां। खि‍ड़कियों और बरामदों को पवन घंटियों से सजाएं, और पाएं मधुर आवाज, शांति और सुकून । लेकिन जब भी अपने घर के लिए पवन घंटी चुनें, तो इन 10 बातों का रखें ध्यान- 

 
1 कई तरह की भारी, हल्की, बड़ी, छोटी और रंगीन पवन घंटियां बाजार में उपलब्ध है। लेकिन आप जब पवन घंटी चुनें तब खोखली व पतली नली वाली को ही चुनें। यह हवा में आसानी से लहराकर मधुर आवाज करती है। साथ ही अगर 6 या 7 रॉड वाली पवन घंटी लगाएंगे तो घर में संपन्नता आती है।
2  धातु के बनी पवन घंटी या विंड चाइम हमेशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं, क्योंकि इन दिशाओं में यह भाग्योदय कराती हैं। इसका कारण यह है कि यह यह दिशाएं धातुओं की होती है। वैसे,पवन घंटी हमेशा सकारात्मकता ही पैदा करती हैं, आप चाहें तो इसे साज-सज्जा के रूप में लगाएं या अन्य कारणों से।
3   आप चाहें तो लकड़ी की बनी पवनघंटी भी ले सकते हैं। लकड़ी या खास तौर से बांस की बनी पवन घंटियां प्राकृतिक दिखने के साथ ही घर-गृहस्थी के मामले में शुभ मानी जाती है। इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना हमेशा शुभ होता है। कांच की बन पवन घंटियां भी घर की शोभा बढ़ा सकती है, लेकिन यह अगर भारी हुई तो मधुर आवाज पैदा नहीं करेंगी।

लकड़ी या बांस की बनी पवन घंटी में भी रॉड की संख्या बहुत मायने रखती है। इसमें रॉड की संख्या तीन या चार हो तो पवनघंटी बेहद शुभ फल प्रदान करती है। इससे घर में सकारात्मक उर्जा बनी रहती है, और हर कार्य निर्बाध रूप से पूर्ण होता है।

 
5  इसके अलावा घर में पांच नलियों या पांच घंटियों वाली पवन घंटी लगाने से हर तरह से शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है, और शुभता की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अलग-अलग उद्देश्यों के लिए 9, 7, 4, 11 आदि घंटियों को भी लगाया जाता है।
 6  अगर आप अपना सोया हुआ भाग्य जगाना चाहते हैं तो 6 या 8 रॉड वाली पवन घंटी लाकर घर में लगाएं। यह आपके भाग्योदय की बाधाओं को दूर करेगी और आपकी सोई हुई किस्मत को जगा देगी। फेंशगुई और वास्तु में इनका काफी महत्व है।
 7  इसी प्रकार अगर आप दो या 9 घंटि‍यों वाली पवन घंटी लगाना पसंद करते हैं, तो सेरेमिक की बनी पवन घंटी लेकर आएं। यह आपको मान-प्रतिष्ठा और यश प्रदान करती है। इसे घर में दक्ष‍िण-पश्चित दिशा में लगाना शुभ होता है।

8  आपसी रिश्तों की परेशानियों को हल करने के लिए भी पवन घंटी आपके लिए सहायक होगी। साथ ही अपने नन्हें शैतानों को सकारात्मक बनाना चाहते हैं, तो उनके कमरे में भी पवन घंटी जरूर लगाएं। इसकी मधुर आवाज माहौल को खुशनुमा बनाए रखेगी।



9  अगर अपना सामाजिक दायरा बढ़ाना चाहते हैं, तो सिल्वर रंग की पवन घंटी को घर की पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं। इसमें अगर 7 रॉड लगे हों, तो यह काफी लाभ प्रदान करेगी। साथ ही नाम और पैसे की चाहत हो, तो घर के उत्तर-पश्चिम में पीले रंग की पवन घंटी लगाएं। इसमें 6 रॉड होना सही रहेगा।
10 आप चाहें तो अलग-अलग रंगों वाली रंगबिरंगी पवनघंटी लगा सकते हैं। यह माहौल को खुशनुमा बनाए रखेगी और सकारात्मकता के साथ-साथ उत्साह का संचार करेगी। तो क्यों न नहीं आजमाएं, घर में इस सुमधुर आवाज की चहल कदमी को...।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Budh uday: बुध का मीन राशि में उदय, जानिए 12 राशियों का राशिफल

क्या नवरात्रि में घर बंद करके कहीं बाहर जाना है सही? जानिए क्या हैं नियम

साल का चौथा महीना अप्रैल, जानें किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली (पढ़ें मासिक भविष्‍यफल)

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्दों में

1000 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होगा?

सभी देखें

धर्म संसार

महावीर जयंती कब है, जानिए पूजा करने का मुहूर्त और तरीका

ये मंत्र सिद्ध कर लिया तो हनुमानजी स्‍वयं दर्शन देने चले आएंगे?

रामनवमी पर पढ़ें भगवान श्रीराम को समर्पित ये स्वरचित कविता: मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम

भगवान महावीर चालीसा : जय महावीर दया के सागर

हनुमानजी त्रेता में हुए फिर क्यों कहा जाता है- चारों जुग परताप तुम्हारा

अगला लेख