rashifal-2026

विजयादशमी पर छोड़ दीजिए अपनी बुराइयों को...

Webdunia
अकसर हम अपनी ऐसी कुछ आदतों से परेशान रहते हैं जिन्हें हम जानते हुए भी कि ये गलत हैं, उन्हें छोड़ नहीं पाते। फिर उन्हें छोड़ने के लिए हम अकसर बहानों की तलाश में रहते हैं। तो इस विजयादशमी/दशहरे पर अपनी ऐसी ही कुछ बुराइयों को छोड़ दीजिए। 


 
हर इंसान में कोई न कोई गलत आदत जरूर होती है। उन्हीं में से कुछ ऐसी लत भी होती हैं जिन्हें हम अकसर छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें हम छोड़ नहीं पाते। ऐसी ही गलत आदतों को छोड़ने के लिए अकसर हम बहाने या कोई खास दिन तलाशने की टोह में रहते हैं। कोई ऐसा बहाना या दिन जब हम कह सकें कि चलो, आज से इस बुराई को छोड़ ही देते हैं।
 
फिर क्यों न रावण के पुतले को जलाने के साथ ही आप भी अपने में से कोई ऐसी बुराई को निकाल बाहर करें जिसे आप छोड़ना तो चाहते हैं, पर छोड़ नहीं पा रहे। इसी को लेकर कुछ लोगों से चर्चा की गई है कि वे इस पर्व पर अपनी कौन-सी बुरी लत को छोड़ना चाह रहे हैं? 
 
शिवानी को अपनी बड़ाई करना बहुत भाता है। बात-बात में वह अपनी बड़ाई करने लगती है, बात चाहे कहीं की भी चल रही हो वह उसमें अपनी बड़ाई करने लग जाती है। उसकी इस आदत से उसके सभी दोस्त परेशान हैं। इस संबंध में शिवानी का कहना है कि आज से वह अपनी बड़ाई नहीं करेगी। 
 
इस संबंध में मनन का कहना है कि वह आज के दिन अपनी नाखून कुतरने की आदत को छोड़ देगा। बच्चों वाली उसकी इस आदत से उसके घर से लेकर सभी दोस्त बहुत परेशान हैं लेकिन वह न चाहकर भी इसे छोड़ नहीं पाता। किसी पार्टी में भी जाना हो तो वह नाखुन कुतरने लगता है। लेकिन अब उसने प्रण कर लिया है कि वह यह बुरी आदत छोड़ देगा। 
 
लविश का कहना है कि कॉलेज के बाद से उसे दोस्तों के साथ उसे सिगरेट पीने की लत पड़ गई थी लेकिन उसके घर में अब तक यह बात किसी को नहीं पता है जिससे उसे कई बार झूठ बोलना पड़ता है। वह कहता है कि वह जानता है कि यह आदत अच्छी नहीं है लेकिन यह छुटाए नहीं छूटती। लेकिन उसने यह ठान लिया है कि वह इस गलत आदत को अब हर हाल में छोड़ देगा।
 
पूर्वी कहती है कि उसमें चुगली करने की बहुत गलत आदत है, जो उसे उसकी सहेलियों से लग गई है। अब वह अपनी इस आदत से इतनी परेशान है कि अपने घर में भी चुगली करने से बाज नहीं आती। छोटी से छोटी बात पर वह चुगली करना शुरू कर देती है। तो इस दशहरे पर वह अपनी यह आदत छोड़ देना चाहती है। 
 
हम सबके लिए दशहरे से अच्छा मौका भला और कौन-सा होगा, जब आप भी अपनी ऐसी ही किसी लत या आदत को, जिससे आप बहुत परेशान हैं, रावण के पुतले के साथ स्वाहा कर देंगे। तो फिर देर किस बात की? खुद में से ऐसी ही किसी बुराई को आज ही रावण के पुतले के साथ दहन कर हमेशा के लिए खत्म कर दें। तो बुराई पर अच्छाई की जीत वाले दिन यानी दशहरे के त्योहार से अच्छा तो ऐसा कोई दिन हो ही नहीं सकता। 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मकर संक्रांति पर बन रहे हैं शुभ योग, 3 राशियों को मिलेगा आशीर्वाद

Magh Maas: माघ माह का महत्व और पौराणिक कथा

न्याय का प्रतीक घंटा: क्यों बजाते हैं घंटी और क्या महत्व है इसका?

Year 2026 predictions: रौद्र संवत्सर में होगा महासंग्राम, अपनी अपनी जगह कर लें सुरक्षित

भविष्य मालिका की भविष्‍यवाणी 2026, 7 दिन और रात का गहरा अंधेरा

सभी देखें

धर्म संसार

Numerology 2026: साप्ताहिक अंक ज्योतिष, जानें 12 से 18 जनवरी 2026 का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (10 जनवरी, 2026)

10 January Birthday: आपको 10 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 10 जनवरी 2026: शनिवार का पंचांग और शुभ समय

शाकंभरी माता की आरती हिंदी– अर्थ, लाभ और पाठ विधि | Shakambari mata ki aarti

अगला लेख