विजयादशमी पर छोड़ दीजिए अपनी बुराइयों को...

Webdunia
अकसर हम अपनी ऐसी कुछ आदतों से परेशान रहते हैं जिन्हें हम जानते हुए भी कि ये गलत हैं, उन्हें छोड़ नहीं पाते। फिर उन्हें छोड़ने के लिए हम अकसर बहानों की तलाश में रहते हैं। तो इस विजयादशमी/दशहरे पर अपनी ऐसी ही कुछ बुराइयों को छोड़ दीजिए। 


 
हर इंसान में कोई न कोई गलत आदत जरूर होती है। उन्हीं में से कुछ ऐसी लत भी होती हैं जिन्हें हम अकसर छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद उन्हें हम छोड़ नहीं पाते। ऐसी ही गलत आदतों को छोड़ने के लिए अकसर हम बहाने या कोई खास दिन तलाशने की टोह में रहते हैं। कोई ऐसा बहाना या दिन जब हम कह सकें कि चलो, आज से इस बुराई को छोड़ ही देते हैं।
 
फिर क्यों न रावण के पुतले को जलाने के साथ ही आप भी अपने में से कोई ऐसी बुराई को निकाल बाहर करें जिसे आप छोड़ना तो चाहते हैं, पर छोड़ नहीं पा रहे। इसी को लेकर कुछ लोगों से चर्चा की गई है कि वे इस पर्व पर अपनी कौन-सी बुरी लत को छोड़ना चाह रहे हैं? 
 
शिवानी को अपनी बड़ाई करना बहुत भाता है। बात-बात में वह अपनी बड़ाई करने लगती है, बात चाहे कहीं की भी चल रही हो वह उसमें अपनी बड़ाई करने लग जाती है। उसकी इस आदत से उसके सभी दोस्त परेशान हैं। इस संबंध में शिवानी का कहना है कि आज से वह अपनी बड़ाई नहीं करेगी। 
 
इस संबंध में मनन का कहना है कि वह आज के दिन अपनी नाखून कुतरने की आदत को छोड़ देगा। बच्चों वाली उसकी इस आदत से उसके घर से लेकर सभी दोस्त बहुत परेशान हैं लेकिन वह न चाहकर भी इसे छोड़ नहीं पाता। किसी पार्टी में भी जाना हो तो वह नाखुन कुतरने लगता है। लेकिन अब उसने प्रण कर लिया है कि वह यह बुरी आदत छोड़ देगा। 
 
लविश का कहना है कि कॉलेज के बाद से उसे दोस्तों के साथ उसे सिगरेट पीने की लत पड़ गई थी लेकिन उसके घर में अब तक यह बात किसी को नहीं पता है जिससे उसे कई बार झूठ बोलना पड़ता है। वह कहता है कि वह जानता है कि यह आदत अच्छी नहीं है लेकिन यह छुटाए नहीं छूटती। लेकिन उसने यह ठान लिया है कि वह इस गलत आदत को अब हर हाल में छोड़ देगा।
 
पूर्वी कहती है कि उसमें चुगली करने की बहुत गलत आदत है, जो उसे उसकी सहेलियों से लग गई है। अब वह अपनी इस आदत से इतनी परेशान है कि अपने घर में भी चुगली करने से बाज नहीं आती। छोटी से छोटी बात पर वह चुगली करना शुरू कर देती है। तो इस दशहरे पर वह अपनी यह आदत छोड़ देना चाहती है। 
 
हम सबके लिए दशहरे से अच्छा मौका भला और कौन-सा होगा, जब आप भी अपनी ऐसी ही किसी लत या आदत को, जिससे आप बहुत परेशान हैं, रावण के पुतले के साथ स्वाहा कर देंगे। तो फिर देर किस बात की? खुद में से ऐसी ही किसी बुराई को आज ही रावण के पुतले के साथ दहन कर हमेशा के लिए खत्म कर दें। तो बुराई पर अच्छाई की जीत वाले दिन यानी दशहरे के त्योहार से अच्छा तो ऐसा कोई दिन हो ही नहीं सकता। 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Lohri 2025: किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी 13 या 14 जनवरी? जानें सही डेट और महत्व

2025 में कब है पोंगल, जानें 4 दिनों तक क्यों मनाया जाता है यह पर्व?

वर्ष 2025 में लाल किताब के अनुसार शनि, राहु और केतु से बचने के लिए करें 5 अचूक उपाय

मकर संक्रांति पर जरूर करें 3 खास उपाय, सालभर भरी रहेगी तिजोरी

महाकुंभ 2025 में दर्शन का अद्वितीय स्थल: प्रयागराज का पड़िला महादेव मंदिर

सभी देखें

धर्म संसार

09 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन

Astrology 2025: 18 मई से राहु का गोचर, सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, करें 3 अचूक उपाय

09 जनवरी 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

प्रयागराज कुंभ मेला 1965: इतिहास और विशेषताएं

prayagraj kumbh mela 2025: 16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा साधु, जानिए लिस्ट

अगला लेख