Papmochni Ekadashi 2024: पापमोचनी एकादशी के 10 खास उपाय देंगे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता

पापमोचनी एकादशी के 10 आसान उपाय

WD Feature Desk
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (10:30 IST)
HIGHLIGHTS
 
• पापमोचिनी एकादशी के सरल उपाय।
• समस्त पापों से मुक्ति तथा मोक्ष देती है यह एकादशी।
• पितृ को प्रसन्न करने का दिन। 

ALSO READ: Papmochani ekadashi: पापमोचनी एकादशी व्रत करने से मिलती है पापों से मुक्ति, जानें व्रत करने की विधि
 
Ekadashi 2024: 05 अप्रैल 2024, दिन शुक्रवार को पापमोचिनी एकादशी मनाई जा रही है। चैत्र कृष्ण एकादशी यानी पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन पूरे मन से व्रत-उपवास रखकर पितृ निमित्त तर्पण तथा ब्राह्मणों को भोजन कराने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है तथा समस्त पापों का नाश होता है। आज के दिन कुछ खास उपाय करने से मनुष्य को पुण्यफल प्राप्त होता है।
 
आइए जानते हैं यहां पापमोचिनी एकादशी के दिन करने योग्य 10 विशेष उपाय...
 
उपाय-1. पापमोचनी एकादशी के दिन धन-धान्य तथा लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए घर में भगवान श्री विष्णु तथा माता लक्ष्मी का केसर मिले जल से अभिषेक करें। 
 
उपाय-2. पापमोचनी एकादशी के दिन सुबह घर की सफाई करके मुख्य द्वार पर हल्दीयुक्त जल या गंगा जल का छिड़काव करके तुलसी की माला से मंत्र- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' का 108 बार जाप करें। 
 
उपाय-3. आज के दिन गौ दान का विशेष महत्व माना गया है। यदि सामर्थ्य न हो तो अपनी शक्ति के अनुसार जल, तिल, जल से भरा मिट्टी का घड़ा या अन्न का दान अवश्य ही करें।
 
उपाय-4. स्थायी धन की प्राप्ति के लिए पूजा स्थान में 11 गौमती चक्र रखकर स्फटिक की माला से 'श्री महालक्ष्म्यै श्रीयें नम:' मंत्र का 11 माला जाप करके उन्हें लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में धन वाले स्थान पर रख दें। 
 
उपाय-5. पापमोचिनी एकादशी पर भगवान को सात्विक चीजों का भोग अर्पित करें तथा प्रसाद चढ़ाते समय तुलसी अवश्य रखें। मान्यतानुसार भगवान विष्णु जी बिना तुलसी के प्रसाद ग्रहण नहीं करते हैं। 

ALSO READ: Papmochani ekadashi Katha : पापमोचनी एकादशी व्रत की पौराणिक कथा
 
उपाय-6. एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु पर पीले रंग के 21 ताजा फूलों से तैयार की गई एक माला चढ़ाएं। पीपल के नीचे घी का दीया जलाएं, इससे श्रीहरि तथा माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धनवान होने का आशीष देती है। 
 
उपाय-7. यदि कर्ज से परेशान हैं तो एकादशी के दिन चना दाल, हल्दी, पीले पुष्प, केला तथा अन्य पीले रंग की वस्तुएं भगवान श्री विष्णु को पूजा में अर्पित करके इसे गरीबों में बांट दें, इस उपाय से जल्द ही ऋण मुक्ति के रास्ते खुलेंगे तथा कर्ज खत्म हो जाएगा।  
 
उपाय-8. व्यापार में लाभ के लिए 11 गोमती चक्र और 3 छोटे एकाक्षी नारियल मंदिर में स्थापित करके धूप-दीप आदि से पूजन करके एक पीले कपड़े में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। 
 
उपाय-9. पापमोचिनी एकादशी की रात श्रीविष्णु जी के समक्ष 9 रुई की बत्तियों का दीपक जलाने से भगवान शिव, विष्णु जी तथा माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर ऐश्वर्य, सुख-संपत्ति का वरदान देती है।
 
उपाय-10. इस दिन सायं के समय तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक जलाकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' का जाप करते हुए तुलसी जी की 11 परिक्रमा करें, इस उपाय से घर के समस्त संकट और आने वाली परेशानियां भी दूर जाती हैं।
 
ALSO READ: Papmochani ekadashi 2024 : पापमोचनी एकादशी व्रत पूजा विधि और पारण का समय
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: पापमोचनी एकादशी व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व और पूजा विधि

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सितंबर माह के पहले सप्ताह में किसके चमकेंगे सितारे, जानें साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 September तक

Anant chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन बाजू पर धागा क्यों बांधते हैं?

Chandra grahan sutak kaal 2025: 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण सूतक काल

घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा की इस 1 चौपाई का करें पाठ, बजरंगबली की कृपा से संकट रहेंगे दूर

गणपति की पूजा में कौन-कौन सी वस्तुएं ज़रूरी होती हैं और क्यों?

सभी देखें

धर्म संसार

02 सितंबर 2025 : आपका जन्मदिन

02 सितंबर 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

Shradh paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में किन रूपों में घर आते हैं पितृ, जानिए क्यों आते हैं पुरखे

गणेश उत्सव पर दोहे

Ganesh Visarjan Niyam: गणपति बप्पा के विसर्जन के समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना…

अगला लेख