Biodata Maker

राजनीति में एंट्री के बाद क्‍यों धीमी हुई Elon Musk के Tesla की रफ्तार, क्‍या है Donald Trump कनेक्‍शन?

राजनीति में आने के बाद क्‍यों आ रही Elon Musk की टेस्ला के शेयर में गिरावट?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (14:27 IST)
अमेरिका में एक बार फिर से डोनाल्‍ड ट्रंप का राज है। उनके साथ अब एलन मस्‍क ने भी कंधे से कंधा मिला लिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब एलन मस्‍क को डोनाल्‍ड ट्रंप की राजनीति भारी पड़ रही है। इसका कनेक्‍शन एलन मस्‍क के टेस्ला कंपनी से भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को एक बड़ी जिम्मेदारी दी। ट्रंप ने मस्क को DOGE का प्रमुख बनाया है। जहां एक तरफ, ट्रंप के आदेशों पर मस्क अमेरिकी सरकार के खर्च को कम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

क्‍यों हो रही टेस्ला शेयरों में गिरावट : दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी को इस साल जनवरी के आखिर से लगातार झटके लग रहे हैं। टेस्ला के शेयर 21 जनवरी से लेकर 3 अप्रैल, 2025 तक करीब 37 प्रतिशत टूट चुके हैं। ये भी एक संयोग है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मस्क ने जब से राजनीति में एंट्री ली है, टेस्ला के लिए लगातार तरह-तरह की नई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। इतना ही नहीं, टेस्ला की बिक्री को भी जोरदार धक्का लगा है। बीते कुछ महीनों में, कस्टमर्स ने कंपनी की गाड़ियों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद 20 जनवरी, 2025 को शपथ ली थी। 21 जनवरी को टेस्ला के शेयर 433.20 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंचे थे और 424.07 डॉलर के भाव पर बंद हुए थे।

मस्‍क के सामने चुनौतियां कैसी कैसी : बता दें कि NASDAQ के आंकड़ों के मुताबिक नई टैरिफ पॉलिसी की घोषणा के बाद गुरुवार 3 अप्रैल को टेस्ला के शेयर 276.30 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंचे थे और 267.28 डॉलर के भाव पर बंद हुए थे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 21 जनवरी से लेकर 3 अप्रैल, 2025 तक टेस्ला के शेयर का भाव 36.97 प्रतिशत (156.79 डॉलर) टूट चुका है। जहां एक तरफ मस्क की टेस्ला को इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं दूसरी ओर, ट्रंप के फैसलों की वजह से टेस्ला के निवेशकों का मोह भंग हो रहा है और वे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में इलॉन मस्क के लिए टेस्ला को संभाले रखने के लिए कड़ी चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है। उन्हें टेस्ला के निवेशकों का भरोसा जीतने के साथ-साथ ग्राहकों का भी भरोसा जीतना होगा।

क्‍यों मचा है अमेरिकी शेयर बाजार हंगामा : उल्‍लेखनीय है कि 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी की घोषणा के बाद से दुनियाभर में जबरदस्त हलचल मची हुई है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। लेकिन अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही हाहाकार मच गया। गुरुवार को Nasdaq में करीब 6 प्रतिशत S&P 500 में 4.8 प्रतिशत, Dow Jones में 4 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार में आई इस सुनामी में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल टेस्ला, अमेजन, एप्पल, एनवीडिया, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

राष्‍ट्रपति बनते ही क्‍यों हुआ ऐसा : जिस दिन से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, उस दिन से लेकर अब तक टेस्ला के शेयरों में भारी-भरकम गिरावट दर्ज की जा चुकी है। जिसकी वजह से इलॉन मस्क के नेटवर्थ में भी भयंकर गिरावट आई है। अब इस गिरावट का कोई राजनीतिक कनेक्‍शन है या नहीं यह तो राजनीतिक विशेषज्ञ ही बता पाएंगे, लेकिन यह खबर सही है कि जब से एलन मस्‍क ने राजनीति में एंट्री ली है, तब से उनकी टेस्‍ला नाम की गाडी की गति धीमी हो गई है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल का जय शाह पर तीखा सवाल, Amit Shah भी तिलमिला जाएंगे, ट्रोल भी हुए गांधी

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

ममता कुलकर्णी की तर्ज पर बोली प्रेमिका, भरो... मांग मेरी भरो, परेशान प्रेमी ने नदी में कूदकर जान दी

Jio की 5G टेक्नोलॉजी दुनियाभर में बढ़ाएगी 'मेड इन इंडिया' की धमक

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम में खराबी से 800 उड़ानें प्रभावित, अब ऑपरेशन सामान्य

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर जौनपुर ने मारी बाजी

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में : योगी

भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम : योगी

अगला लेख