पूरी दुनिया को Elon Musk और Mark Zuckerberg की Cage Fight का इंतजार, जानिए दोनों की ताकत और कमजोरी

नवीन रांगियाल
Cage Fight Challenge: एलन मस्‍क और मार्क जुकरबर्ग। ये दो दुनिया के सबसे अमीर और कामयाब बिजनेसमेन हैं। जुकरबर्ग जहां फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की दुनिया पर राज करते हैं तो वहीं एलन मस्‍क टेस्‍ला जैसी कई कंपनियों के मालिक हैं और हाल ही में वे ट्विटर खरीदकर चर्चा में आए हैं।

लेकिन अब दोनों रिंग में उतरकर MMA (मिक्‍स मॉर्शल आर्ट) फाइट करेंगे यानी एक दूसरे के ऊपर लात- घूसें बरसाने वाले हैं। जी हां, दोनों ने एक दूसरे को केज फाइट के लिए ललकारा है। दुनिया को एलन मस्‍क और मार्क जकरबर्ग की इस Cage Fight का बेसब्री से इंतजार है।

कैसे शुरू हुआ Cage Fight Challenge?
इस केज फाइट Cage Fight Challenge की वजह है P92। दरअसल, मेटा एक नया प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है, जो ट्विटर का विकल्‍प होगा। इसका कोडनेम P92 है। इसे थ्रेड नाम से भी जाना जा रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की थी। इस पर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई किया कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि जुकरबर्ग को जिउ जित्सू आता है। इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि अगर मार्क जुकरबर्ब तैयार हैं तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। एलन मस्क ने फाइट के लिए लासवेगास ऑक्टेगन लोकेशन भी बता दी थी। दोनों के इस आपसी टकराव के बीच अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने मस्क और जकरबर्ग के बीच Cage Fight को कंफर्म कर दिया।

कौन जीतेगा ये फाइट?
दोनों की बिजनेस प्रतियोगिता अब फाइट तक आ पहुंची है। ऐसे में पूरी दुनिया में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर कौन यह फाइट जीतेगा। UFC के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट का कहना है कि दोनों अरबपतियों की उम्र में 13 साल का अंतर है। इसके अलावा जकरबर्ग की तुलना में एलन मस्क करीब 70 पौंड ज्यादा वजन के हैं। MMA के मुकाबलों में उतरने वाले एथलीट आमतौर पर लगभग समान वजन के होते हैं। वहीं लंबाई की बात करें तो एलन मस्क करीब 6 फुट 2 इंच के हैं। मार्क जकरबर्ग की लंबाई करीब 5 फुट 8 इंच है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के मुकाबलों में लंबाई और वजन का बहुत फायदा नहीं मिलता। मार्शल आर्ट एक्सपर्ट्स इस बारे में मानते हैं कि एलन मस्क में एक तरह की एग्रेसिवनेस है, जिसका फायदा उन्‍हें मिल सकता है। मेटा CEO को स्पोर्ट्स का हमेशा से काफी शौक रहा है। वो चैलेंजेस लेते रहते हैं। फाइटिंग का एक्सपीरियंस मार्क को लंबे समय से है। अब कौन जीतेगा यह तो फाइट के बाद ही पता चलेगा, अभी तो इस मारपीट का दुनिया को बेसब्री से इंतजार है।

क्‍या है MMA के मुकाबला: एमएमए (MMA) दुनिया में तेजी से बढ़ता कॉम्बैट स्पोर्ट है। केज फाइट या एमएमए फाइट में बॉक्सिंग, ब्राजीलियन जिउ जित्सू (बीजेजे), किक बॉक्सिंग, रेस्लिंग सभी तरह के मार्शल आर्ट शामिल होते हैं।

कैसी है दोनों की तैयारी (Training)?
18 महीनों से तैयारी कर रहे जुकरबर्ग : अब अगर इस फाइट की तैयारी की बात करें तो मार्क जकरबर्ग पिछले 18 महीनों से प्रैक्‍टिस कर रहे हैं। बता दें कि जकरबर्ग ने ब्राजीलियन मार्शल आर्ट जियू जित्सू (jiu jitsu) सीख रखा है। इसका इस्तेमाल यूएफसी के मुकाबलों में होता है। जकरबर्ग साल 2021 में अपने गैराज में ट्रेनिंग ले रहे थे। वहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक मिनी एकेडमी बनाई थी। ब्राजीलियन मार्शल आर्ट में पूरा फोकस रखना होता है। इस शैली में प्रतिद्वंद्वी को हराने में सिर्फ ताकत काम नहीं आती, इसके साथ तरकीब की भी जरूरत पड़ती है। जकरबर्ग डेव कैमेरिलो, जेमस टेरी और खाइ वू जैसे मार्शल आर्ट एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं। मई में वह पहली बार किसी पब्लिक मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में उतरे। वह टूर्नामेंट कैलिफोर्निया में हुआ था। इसमें उन्‍होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे।

जूडो-स्ट्रीट फाइटिंग में एक्‍सपर्ट एलन मस्‍क
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बताया था कि उन्‍होंने कभी कोई व्‍यायाम नहीं किया। एक बार एक एग्जीबिशन में एक सूमो पहलवान के साथ भाग लेने के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी थी। पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उन्होंने दो जापानी मार्शल आर्ट्स जूडो और क्यूकसीन (Kyokushin) की ट्रेनिंग ली है। इसके अलावा ‘स्ट्रीट फाइटिंग’ में भी उन्होंने हाथ आजमाए हैं।

दोनों की ताकत, तकनीक और में उम्र का अंतर
लंबाई: मार्क जकरबर्ग की लंबाई 5 फुट 8 इंच है। जबकि एलन मस्‍क 6 फुट 2 इंच के हैं।
वजन : मार्क जकरबर्ग का वजन 154 पाउंड है, जबकि एलन मस्‍क का वजन 187 है।  
उम्र : मार्क जकरबर्ग 39 साल के हैं। जबकि एलन मस्‍क 51 साल के हैं।
फाइटिंग शैली : मार्क जुकरबर्ग जियू जित्सू जानते हैं, यह एक ब्राजीलियन तकनीक है। एलन मस्‍क के बारे में कहा जाता है कि उन्‍हें जूडो, क्यूकसीन और स्‍ट्रीट फाइटिंग आती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख