नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच पंजाब के भाजपा नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पंजाब भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी और हरजीत सिंह ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के बाद सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब को बेहतर तरीके से समझते हैं और किसानों को अहमियत देते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अड़ना नहीं चाहिए, उन्हें कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग छोड़ देनी चाहिए। हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन में माओवादी घुस गए हैं, जो मुद्दे को सुलझाने नहीं दे रहे हैं।
पंजाब भाजपा के इन नेताओं की प्रधानमंत्री से मुलाकात सरकार और किसानों के बीच सोमवार को संपन्न हुई सातवें दौर की वार्ता के ठीक एक दिन बाद हुई है। उस बैठक में गतिरोध का कोई समाधान नहीं निकल सका था।