प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और प्रीति जिंटा ने भी किया किसानों का समर्थन, अब तक ये स्टार कर चुके हैं सपोर्ट

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (23:24 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है। किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर देंगे।
 
दिलजीत दोसांझ, हरभजन मान, जसबीर जस्सी, रितेश देशमुख, फिल्म निर्देशक हंसल मेहता और कई 
अन्य हस्तियां पहले ही किसानों को अपना समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं। प्रदर्शन स्थल से दोसांझ के एकता के संदेश वाले ट्वीट के जवाब में चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि किसानों की चिंताओं को जल्दी दूर किया जाना चाहिए।
ALSO READ: किसान संगठनों ने कृषिमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने की मांग की
उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है। एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संकट को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए। ट्विटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ बहस के बाद दिलजीत दोसांझ ने आंदोलनकारी किसानों के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया।  दोसांझ ने बाद में ट्वीट कर किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया।
 
अभिनेत्री सोनम कपूर ने किसानों को 'मानव सभ्यता का संस्थापक' कहा। उन्होंने ट्वीट किया कि पहले जुताई शुरू हुई, उसके बाद अन्य कलाएं विकसित हुईं। इसलिए किसान सभ्यता के संस्थापक हैं। अभिनेता प्रीति जिंटा ने किसानों को 'धरती का सैनिक' कहकर उनका समर्थन किया।  जिंटा ने ट्वीट किया कि इस ठंड और महामारी में आंदोलन कर रह किसानों और उनके परिवारों को देखकर मेरा दिल उनके साथ है। वे मिट्टी के सैनिक हैं, जो हमारे देश को चलाते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत से जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और सभी का समाधान होगा।
ALSO READ: CM शिवराज ने की भारत बंद की निंदा,बोले किसानों के नाम पर अपने को जीवित करने की कोशिश में कांग्रेस
अभिनेता रितेश देशमुख ने शनिवार को ट्वीट किया था कि यदि आज आप खा रहे हैं तो किसानों को धन्यवाद कीजिए। मैं इस देश के हर किसान के साथ खड़ा हूं। जय किसान। अभिनेता चित्रांगदा सिंह ने कहा कि किसानों को सुरक्षित महसूस कराना महत्वपूर्ण है।  अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अयूब इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट करते रहे हैं।
 
लेकिन बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे इस मुद्दे पर अब तक चुप हैं जिसके चलते उनकी आलोचना हुई है। पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने किसानों के लिए नहीं बोलने पर बॉलीवुड की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि प्रिय बॉलीवुड, आप अपनी हर दूसरी फिल्म की शूटिंग पंजाब में करने आते हैं और हर बार पंजाब ने आपका खुले दिल से स्वागत किया है। लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो आपने एक शब्द नहीं बोला। निराश हूं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख