Kisan Andolan : किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, अचानक हुए बेहोश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (22:21 IST)
Farmer Protest : पिछले 24 दिन से खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ गई और वह अचानक बेहोश हो गए। फिलहाल डल्लेवाल की हालत स्थिर बनी हुई है। 2 दिन से डल्लेवाल मंच पर भाषण देने में भी असमर्थ थे। अनशन पर होने के कारण शरीर लगातार कमजोर हो रहा है। इसके चलते तंबू में ही डल्लेवाल के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही थी। बृहस्पतिवार शाम को सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डल्लेवाल से मिला और उनका हालचाल जाना।  
 
2 दिन से डल्लेवाल मंच पर भाषण देने में भी असमर्थ थे। इसके चलते तंबू में ही डल्लेवाल के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही थी। आज दोपहर को डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उनको तीन से चार बार उल्टी भी हुई। फिलहाल डल्लेवाल की हालत स्थिर बनी हुई है।
ALSO READ: अनशन के 21 दिन, किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती होने की सलाह
बृहस्पतिवार शाम को सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डल्लेवाल से मिला और उनका हालचाल जाना। प्रतिदिन चिकित्सक डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। अनशन पर होने के कारण शरीर लगातार कमजोर हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में उनका वजन भी 11 किलोग्राम कम हुआ है।
 
डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर उच्चतम न्यायालय भी चिंता जाहिर कर चुका है लेकिन वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर अनशन पर अडिग हैं। इस बीच, कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधमंडल खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचा और पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे डल्लेवाल के स्वास्थ्य का हाल जाना।
ALSO READ: Framers Protest : किसान आंदोलन को लेकर रवनीत बिट्टू का दावा, विदेशों से फंडिंग, डल्लेवाल बोले- जांच कराएं
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत एमएसपी गारंटी देने की किसानों की मांग माने और डल्लेवाल का अनशन खत्म कराए। हुड्डा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और किसान आंदोलन के बाद नौ दिसंबर 2021 को सरकार व किसान संगठनों के बीच हुए समझौते को तुरंत लागू करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से किया वादा अब तक पूरा नहीं किया।
ALSO READ: पंजाब में किसानों का रेल रोको प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
हुड्डा ने मांग की कि सरकार बिना किसी देरी के एमएसपी की गारंटी देने का कानून बनाए। उन्होंने कहा, अगर 101 किसान दिल्ली जाकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं तो इसमें सरकार को क्या आपत्ति है। क्या देश के किसानों को ये भी अधिकार नहीं है कि वे अपनी बात कहने के लिए देश की राजधानी में जा सकें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

MP में मोहन यादव सरकार की ऐतिहासिक पहल, जनविश्वास विधेयक से पारदर्शिता एवं सुशासन की नई शुरूआत

Rahul Gandhi : धक्का-मुक्की कांड में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर एक्शन

अंबेडकर के बहाने दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश में सियासी दल?

महाकाल मंदिर के पुरोहित समेत 6 निलंबित, FIR दर्ज, जा‍निए मामला

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

अगला लेख