FIR और लुकआउट नोटिस के बाद भी नरम नहीं पड़े किसान नेताओं के तेवर, आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान

विकास सिंह
गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (13:05 IST)
दिल्ली हिंसा के बाद अब पुलिस ने किसान नेताओं पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने हिंसा को लेकर बड़े किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद अब शिकंजा कसते हुए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने किसान नेताओं को नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है।
ALSO READ: वेबदुनिया की खबर पर मुहर : 1 फरवरी को होने वाला किसानों का संसद मार्च टला, योगेंद्र यादव बोले- लाल किले पर तिरंगे के साथ बेअदबी बर्दाश्त नहीं
दूसरी और किसान नेता अब भी आंदोलन पर अड़े है। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल सभी  किसान नेताओं ने एक सुर में एलान कर दिया है कि किसान आंदोलन जैसे चल रहा था वैसा ही आगे चलता रहेगा। गाजीपुर बॉर्डर पर हिंसा के आरोपी बनाए गए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान एफआईआर और केस से डरने वाला नहीं है और सरकार को किसी गलतफहमी में नहीं आना चाहिए। 
ALSO READ: संयुक्त किसान मोर्चा ने की लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू के‌ सामाजिक बहिष्कार की अपील
राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर में पुलिस ने जानबूझकर ट्रैक्टर परेड को रोकने की कोशिश की और पहले से बात होने के बाद भी अनुमति नहीं दी। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि लाल किले में पुलिस ने जानबूझकर उपद्रवियों को जाने दिया गया और उपद्रवी उत्पात करते रहे और पुलिस पूरी तरह खमोश बैठी रही है।  
 
पुलिस के एफआईआर दर्ज करने पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह एफआईआर से डरने वाले नहीं है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए क्यों कि किसान अब भी मोर्चो पर ही डटे हुए है।
हिंसा किसान आंदोलन के खिलाफ षड़यंत्र-वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ‘कक्का’ जी कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ एक षंड़यत्र किया गया है। एक सुनियोजित योजना बनाकर जानबूझकर हिंसा कराई गई और समय आने पर इस पूरी योजना का पूरा पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्पात करने वाले किसान संगठन के नेताओं पर पुलिस ने मेहरबानी की और उनको जानबूझकर हमारे डेरे के सामने बसाया गया।

शिवकुमार शर्मा ने कहा कि लालकिले पर तिरंगे के अपमान की गलत और भ्रामक खबरें जानबूझकर फैलाई गई। किसान आंदोलन में तिरंगे को किसी भी प्रकार की आंच न तो आने दी गई और न आगे दी जाएगी। चूंकि हमने आंदोलन का कॉल किया था इसलिए हम आंदोलन को लेकर माफ मांग रहे है।
ALSO READ: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में अराजक आंदोलन से शर्मसार लोकतंत्र !
वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने पुलिस के एफआईआर दर्ज करने पर कहा किसान इन सबसे डरने वाला नहीं है। जब कोई आंदोलन शुरु होता तो उसमें शामिल लोगों को एफआईआर  और जेल का पता होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालकिले में एक संगठन विशेष के लोगों को पुलिस ने जानूझकर जाने दिया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए ईरान में फतवा, जानिए कितना रखा है इनाम

114 वर्षीय फौजा सिंह का निधन, सड़क पर टहल रहे मैराथन धावक को गाड़ी ने मारी टक्कर

Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?

LIVE : शुभांशु शुक्ला की आज अंतरिक्ष से वापसी, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा स्पेसक्राफ्ट

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अगला लेख