Dharma Sangrah

Inside story:पीएम मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान ने किसान आंदोलन को दी नई धार और दिशा ?

अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन नहीं करने वाले आज भी जन आंदोलनों से डरते हैं : संयुक्त किसान मोर्चा

विकास सिंह
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (10:15 IST)
नए कृषि कानून के विरोध में पिछले 75 दिन से दिल्ली की घेरा डाल कर बैठे किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंदोलन को खत्म करने की अपील को ठुकरा दिया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेताओं ने पीएम के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए किसान आंदोलन को आजादी के आंदोलन से जोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर 'आंदोलनजीवी' शब्द लगातार ट्रैंड कर रहा है। किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले लोग अब सोशल मीडिया पर खुद को आंदोलनजीवी बताते हुए अपने नाम के आगे 'आंदोलनजीवी' शब्द जोड़ रहे है।
 
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार का अड़ियल रवैया है जिसके कारण ये आंदोलन लंबा हो रहा है जो कि आंदोलनजीवी पैदा कर रहा है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के उस बयान की निंदा की है जिसमें उनको अंदोलनजीवी बताया गया था।
वहीं किसान आंदोलन के मुख्य रणनीतिकार योगेंद्र यादव ने कहा कि अब पीएम मोदी को आंदोलन बुरा लगने लगा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद कुछ दिन पहले तक जनांदोलन के बारे में कहा करते थे, वह खुद कांग्रेस के खिलाफ जनांदोलन करने की अपील किया करते थे लेकिन अब उन्हें आंदोलन बुरा लगने लगा है। योगेंद्र यादव ने कहा कि वो आंदोलनजीवी हैं क्योंकि भारत की आजादी भी आंदोलन से हुई है और देश ने कई आंदोलन देखे हैं जो परिवर्तन लेकर आए है।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसको कहा आंदोलनजीवी..?
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं की बात पर अड़े डुए हैं । राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री के MSP जारी रखने के बयान पर कहा कि एमएसपी पर खाली बयानों से किसानों को किसी भी तरह से फायदा नहीं होगा और अतीत में भी इस तरह के अर्थहीन बयान दिए गए थे। किसानों को वास्तविकता में और समान रूप से टिकाऊ तरीके से तभी लाभ होगा जब सभी फसलों के लिए एमएसपी को ख़रीद समेत कानूनी गारंटी दी जाती है।

क्या कहा था पीएम मोदी ने ?- सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर जमकर तंज कसा था। उन्होंने आंदोलनजीवी, फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी और जी-23 जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। मोदी ने कहा कि देश में एक नई बिरादरी सामने आई है- आंदोलनजीवी। किसान आंदोलन पर विदेशी सेलिब्रिटीज के समर्थन पर PM बोले कि यह नया FDI है। इसका मतलब फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Putin India Visit : भारत दौरे पर क्या-क्या करेंगे पुतिन, क्यों खास है रूसी राष्‍ट्रपति का भारत दौरा?

LIVE: 7 मंत्रियों समेत आज भारत आएंगे पुतिन, भारत रूस बिजनेस फोरम में होंगे शामिल

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बड़ा अपडेट, विधि आयोग ने क्या कहा

IndiGo crisis : इंडिगो की 200 उड़ानें कैंसिल, क्या रहा कारण, कंपनी का बयान आया सामने

सहकारी संस्थाएं किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अगला लेख