Ground Report :भोपाल में भारत बंद बेअसर,विरोध में आए व्यापारी संगठन,समर्थन में उतरी कांग्रेस

विकास सिंह
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (12:15 IST)
भोपाल। नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के भारत बंद का राजधानी भोपाल में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। राजजधानी की सबसे बड़ी मंडी करोंद और नवबहार सब्जी मंडी में रोज की तरह खरीदी होती दिखाई दे रही है। मंडी के व्यापारी यूनुस कहते हैं कि मंडी में रोज की तरह आज भी व्यापारी अपनी फसल बेचने के लिए लाए है। बंद के समर्थन में छिटपुट किसान सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको रोका दिया।
 
वहीं सुबह 11 बजे तक राजधानी भोपाल के सभी बाजार पूरी तरह खुले हुए दिखाई दे रहे है। भोपाल किराना व्यापारी संघ ने भारत बंद का विरोध किया है। भोपाल थोक किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में कहते हैं कि बाजार रोज की तरह पूरी तरह खुले हुए है। पहले ही लॉकडाउन के चलते ही व्यापारी को पहले ही काफी नुकसान झेल चुके है और वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में आज थोक व्यापारी रोज की तरह अपनी दुकान खोल रहे है।

अनुपम अग्रवाल कहते हैं कि जहां तक भारत बंद के समर्थन का सवाल हैं तो किसी भी किसान संगठन या अन्य संगठन ने बंद के समर्थन में महासंघ को कोई भी पत्र नहीं सौंपा है। जबकि महासंघ की नियामवली के तहत बंद के लिए 72 घंटे पहले सूचना देनी होती है। इसलिए आज व्यापारी रोज की तरह आज भी अपने व्यापारिक संस्था पूरी तरह खोले हुए है।
     
बंद के समर्थन में उतरी कांग्रेस- वहीं किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर बंद को सफल बनाने के लिए एमपी नगर इलाके में कुछ दुकानों को बंद कराने की असफल कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह बैंरग वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों का वापस लेने की मांग की।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख