राजपथ की तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में भी दिखेंगी झांकियां,सांस्कृतिक विरासत की होगी झलक

किसान झांकियों के जरिए नए कृषि कानून का करेंगे विरोध

विकास सिंह
सोमवार, 25 जनवरी 2021 (13:10 IST)
पिछले दो महीने से दिल्ली सीमा पर मोदी सरकार के नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब गणतंत्र दिवस पर अपना बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे है। देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर निकलने वाली ऐतिहासिक परेड के साथ ही सरकार के किसी कानून के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर परेड निकलने जा रही है। गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालकर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने जा रहे है।
 
किसान गणतंत्र ट्रैक्टर परेड को लेकर तैयारी कुछ वैसे ही चल रही है जैसे कि गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली परेड और झांकी को लेकर होती है। ट्रैक्टर परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बकायदा परेड की गाइडलाइन जारी की है। किसान संगठनों का दावा है कि ट्रैक्टर परेड में एक लाख से अधिक ट्रैक्टर शामिल होंगे।

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे योगेंद्र यादव कहते हैं कि किसान गणतंत्र परेड अपने आप में ऐतिहासिक होगी। वह कहते हैं कि किसानों के हाथ में तिरंगा होगा तो दूसरे हाथों में किसानों की बात होगी। किसान कृषि कानून को लेकर अपना विरोध,दुख जताएंगे।

किसानों की ट्रैक्टर परेड में 25 राज्यों की झांकी भी देखने को मिलेगी। ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में किसान नेता सुरेंद्रपाल सिंह कहते हैं कि ट्रैक्टर परेड में 25 राज्यों की किसान अपनी-अपनी झांकी लेकर आ रहे है। दिल्ली के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की झांकी की तैयारी में लगे सुरेंद्रपाल कहते हैं किसानों की गणतंत्र परेड में 25 राज्यों के किसानों की झांकी को शामिल किया जा रहा है और यह झांकियां भी कुछ उसी तरह ही होगा जैसी झांकियां राजपथ पर निकलती है।
ALSO READ: गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए गाइडलाइन जारी,1 लाख से अधिक ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा
परेड में शामिल होने वाले ट्रैक्टर और ट्राली को आकर्षक रूप से सजाने का काम जारी है। परेड में शामिल होने वाली झांकियों को अंतिम रूप देने का काम अब पूर्णत की ओर है। हर राज्य की झांकी में उस राज्य की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कृषि कानून के विरोध करती हुई झांकी को शामिल की गई है। किसानों की झांकी में नए कानून का विरोध करते हुए कुछ झांकियां खासतौर पर सजाई जा रही है। किसान संगठनों ने लोगों से ट्रैक्टर परेड में क झांकी में किसानों की परेड में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की है। 

‘वेबदुनिया’से बातचीत में सुरेंद्र पाल सिंह कहते हैं कि हमारी कोशिश होगी कि जिस तरह राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं उसी तरह हमारी ट्रैक्टर परेड में भी देश के हर राज्य की कम से कम एक झांकी शामिल हो। झांकियों को तिरंगे से आर्कषक रूप से सजाया जा रहा है। खास बात यह है कि झांकियों के साथ उस राज्य के किसान वहां की पारंपरिक वेशभूषा में चलेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

जनसत्ता दल सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह पहुंचे रामलला के दरबार में

उत्तरप्रदेश के हरदोई में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

UP में दवा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त, 68 लोग गिरफ्तार

अगला लेख