राकेश टिकैत बोले- 26 जनवरी को परेड में राजपथ पर एक तरफ चलेंगे टैंक तो दूसरी तरफ ट्रैक्टर

हिमा अग्रवाल
रविवार, 10 जनवरी 2021 (23:13 IST)
नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है। सरकार और किसानों के बीच लगातार वार्ता का दौर जारी है, इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दो टूक शब्दों में किसानों की मंशा को साफ कर दिया है।

टिकैत का कहना है कि 26 जनवरी की परेड में एक तरफ टैंक चलेंगे तो दूसरी तरफ किसान ट्रैक्टर में तिरंगा लेकर परेड का हिस्सा बनेंगे। सरकार हमें रोकने के लिए फायरिंग-लाठी और पानी के बौछार करवाए, लेकिन हम परेड में डटे रहकर राष्ट्रगान गाते हुए आगे बढ़ते जाएंगे।
 
 राकेश टिकैत बागपत के बड़ौत में चल रहे किसानों के धरने में उनका मनोबल बढ़ाने के पहुंचे थे। यहां उन्होंने गंणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर सरकार को चेताया है।
 
 टिकैत ने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया कि राजनीति और चुनाव से किसानों का भला नहीं होने वाला है, जब तक किसान अपने हक के लिए आंदोलित नहीं होगा तब तक किसानों की तकदीर बदलने वाली नहीं है। आज अपने हक के लिए देशभर के किसान आंदोलन पर बैठे हैं। यदि आंदोलन खत्म हो गया तो यह सरकार की जीत होगी। यदि मैदान में डटे रहे तो किसानों की जमीन पर उनका अपना ही हक होगा। 
 
जब टिकैत से पूछा गया कि सरकार से बातचीत में क्या होता है तो उनका जबाव था कि सरकार संशोधन की बात करती है, लेकिन हम तीन कानून वापस लेने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन जाति-धर्म से ऊपर है। जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं होगी।

टिकैत ने कहा कि एक तरफ परेड में टैंक चलेंगे तो दूसरी तरफ हमारे तिरंगा झंडा लगे हुए ट्रैक्टर। देखना होगा कि तिरंगे पर कौन लाठी चलाएगा? यदि वे हम पर लाठी चलाएंगे और हम राष्ट्रगान गाएंगे। इसके बाद अब दिल्ली में 26 जनवरी परेड को लेकर सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभरने लगी होंगी। 
 
टिकैत ने कहा कि सरकार यदि ताकतवर है तो कुश्ती लड़ने का मजा तो ताकतवर से ही आता है। ये क्षेत्र खापों का है, जहां रंगरेजों ने अग्रेंजी हुकूमत को आड़े हाथों में लिया था। वर्तमान सरकार तो अंग्रेजों से भी खतरनाक है, अंग्रेजों की पहचान तो हो जाती थी, लेकिन इनकी तो पहचान मुश्किल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, कोर्ट में आज पेश नहीं होगी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, बिना वैध लाइसेंस चल रहे हैं ब्लड बैंक

अगला लेख