पुरानी पर्सनालिटी को कहें अलविदा, इन 5 टिप्स से पाएं नया लुक

Webdunia
क्या सालों से आपका रहन-सहन एक सा बना हुआ है? क्या जब भी आप शॉपिंग पर जाती हैं तो एक ही तरह के कपड़े खरीद लाती हैं? उनमें भी अक्सर वही कलर आप हर बार खरीद लाती हैं जो आपके पास पहले से है, क्या आप जब भी पार्लर में जाती हैं, तो सालों से जो कराते आई हैं वही हेयरकट लेती हैं? एक ही पेटर्न की चप्पलें, सैंडिल सालों से पहन रही हैं, एक ही तरह से हर बार मेकअप करते हुए अब आप इतनी परफेक्ट हो गई हैं कि आप अपने हसबैंड से भी पहले तैयार होकर बाहर आ जाती हैं? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, जो लोग आपको सालों से एक ही रूप में देख रहे हैं उन्हें आप में कुछ भी नयापन नहीं लगता होगा। तो आइए, जानें कि कैसे अपने सालों पुराने लुक को बदलें और एकदम नई आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी पाएं.. 
        
1.  नया हेयर स्टाइल - हेयर स्टाइल में बदलाव करने से आपका लुक काफी चेंज हो जाता है। यह एक बड़ा बदलाव है। कोई भी नया और बढ़ि‍या-सा हेयर कट आप में आत्मविश्वास लाएगा और लोग आपको नोटिस करना शुरू कर देंगे। क्योंकि आप पहले से कुछ अलग जो नजर आएंगे।


 
 
2 . नए कपड़े - बाल कटवाने के बाद आपको जो नया लुक मिला है, उसके अनुसार कपड़े चुनें। यदि अब तक आप सिर्फ फॉर्मल या ट्रेडि‍शनल ही पहनते आ रहे हैं, तो इस बार कुछ मॉडर्न और नया ट्राय करें। हमेशा जींस और टी-शर्ट की जगह एक अच्छी फिटिंग का कुर्ता और लेगिंग या पटियाला सलवार पहनें और चूड़ियों और ब्रेसलेट के साथ पारंपरिक लिबास पहनें।

3.  ब्यूटी ट्रीटमेंट - हमेशा से अलग हटकर कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना बढ़ि‍या विकल्प है। यहां भी कुछ चेंज किया जा सकता है जैसे आईब्रोज़ का आकार चेंज करें या डी टेन, मेनीक्योर, पेडीक्योर, फोडहेड अगर नहीं करवाती हैं तो जरूर करवाएं। आप काफी अच्छा फील करेंगी।


 
 
4.  फुटवेअर करें चेंज - हमेशा बेली या फ्लेट या चप्पल पहनती हैं तो अब हील की ओर रुख कीजिए। और अगर हमेशा हील पहनती हैं तो इस बार कुछ नचा ट्राय करें जो आपके लिए आरामदायक हो।


 
 
5. हैंडबैग - अगर आप हैंड बैग यूज नहीं करती तो अपने नए लुक के साथ जरूर करें। वहीं अगर हमेशा हैंडबैग लेकर चलती हैं, तो इस बार लांग पर्स या वॉलेट पैटर्न पर्स का प्रयोग करके देखें। यह भी पर्सनालिटी का हिस्सा है।

 

ALSO READ: हैंडबैग खरीदने से पहले जान लें 9 जरूरी बातें...


 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख