शादी की तैयारियों में हर लड़की बहुत ध्यान देती है। ताकि इस खास दिन किसी तरह की कोई कमी न रह जाएं। आउटफिट, मेकअप का पूरा ख्याल रखा जाता है। लेकिन वेडिंग फुटवियर पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता। कारण ये हैं, कि आमतौर पर लड़कियां ये सोचती हैं। कि उनके सैंडल्स लहंगे के नीचे नजर तो आएगें नहीं, तो इनके लिए इतना क्या सोचना? लेकिन यदि आपकी शादी नजदीक है। और आप भी यही सोच रही है, तो इस तरह की गलती बिलकूल भी न करें। क्योंकि, वेडिंग फंक्शन के दौरान दुल्हन काफी समय तक स्टेज पर खड़े रहकर सगे-संबंधियों से मिलते है ऐसे में यदि आपकी फुट वियर स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल नहीं होंगे तो आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए फुटवियर खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। वो क्या है आइए जानते है..
वेडिंग फुटवियर खरीदते समय अधिकतर लड़कियां हाई हील्स को चुनती हैं। ताकि इससे एक आकर्षक और परफेक्ट लुक मिल सकें, लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर आपको हाई हील्स पहनने की प्रैक्टिस नहीं है। या आपने हाई हील्स नहीं पहनी है, तो आपको हाई हिल्स पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि आपको लंबे समय तक फुटवियर पहनकर रखना है, और प्रैक्टिस न होने के कारण आपके पैरों में दर्द और असहज महसूस कर सकती है।
वेडिंग फंक्शन में फुटवियर की शॉपिग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप फुटवियर की एक अतिरिक्त जोड़ी भी खरीदें। ताकि यदि आपकी फुटवियर टूट जाती है, या किसी तरह की अन्य परेशानी होती है। तो ऐसी स्थिति में आपके पास एक बेहतर विकल्प पहले से मौजूद हो और आप उस समय हड़बड़ाए न।
वेडिंग फुटवियर खरीदते समय मौसम का भी पूरा ख्याल रखें। खासकर मॉनसून के समय यदि शादी है तो इस मौसम में खासतौर पर ख्याल रखें।
वेडिंग फुटवियर खरीदकर लाने के बाद उसे डिब्बें में बंद करके न रखें। बल्कि इसे पहनकर ट्राई करें घर में थोड़ा चलकर देखें ताकि आप उन फुटवियर में कंफर्टेबल महसूस करें।