संजना के फैशन शो में रिश्तों के रंग

विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक

Webdunia
ND
ND
संजना जॉन को ज्यादातर लोग उनके फैशन डिजाइनर भाई आनंद जॉन की वजह से पहचानते हैं। कुछ वक्त पहले आनंद जॉन को कई मॉडल्स को रैंप पर उतारने का लालच देकर उनके साथ बलात्कार करने के आरोप में सजा सुनाई जा चुकी है। पर उनकी बहन संजना आज भी अपने भाई को निर्दोष मानती है और भाई-बहन के रिश्ते और पारिवारिक मूल्यों को दिखाने के लिए उन्होंने विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक को एक मंच के तौर पर चुना।

इन दिनों दिल्ली में चल रहे विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक की हर तरफ धूम है। इसमें भाग ले रहे डिजाइनर भी एक थीम के अंतर्गत अपना कलेक्शन पेश कर रहे हैं। थीम के आधार पर ही आपका पूरा शो होगा। फिर चाहे वह थीम परिधानों के नजरिए से हो या फिर अपने शो में बुलाए गए मेहमानों के नजरिए से।

हर नजरिए से डिजाइनर शो में अपनी थीम को ही प्रदर्शित करते हैं। गो ग्रीन से लेकर बहुत से थीम अब तक रैंप पर पेश किए जा चुके हैं लेकिन सजंना जॉन ने इन सबसे हटकर आपसी रिश्तों को अपने परिधानों के जरिए कैद करने की कोशिश की। यहाँ संजना ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को अपनी कलेक्शन में सजा कर कुछ इस तरह पेश किया कि दर्शक देखते रह गए।

ND
ND
' फैमिली' नामक थीम पर आधारित संजना के इस फैशन शो में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। उन्होंने रैंप पर परिवार में रह रहे सदस्यों के बीच के प्यार को बखूबी दिखाया।

संजना के श ो में जहाँ एक तरफ सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन के साथ रैंपवॉक की, वहीं सल्लू मियाँ भी अपने भाई सोहेल खान के साथ रैंप पर उतरे।

बंगाली बहनों राइमा और रिया सेन ने भी एक साथ रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया तो सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान के पुत्र अमान और अयान अली ने भी एक साथ एक ही जैसी पोशाक में रैंप पर कदमताल की।

इस बार इनके सुर-ताल से ज्यादा कदमताल देखने लायक थी। इसके अलावा बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार भाईयों की जोड़ी साजिद-वाजिद ने भी रैंपवॉक की।

बात करें संजना के कलेक्शन की तो संजना ने अपने सभी परिधानों में इटेलियन सिल्क और फ्रेंच लेस का इस्तेमाल किया। परिधानों पर हल्की एम्ब्रोएडरी भी थी जो उसे और आकर्षक बना रही थी ।

बात करें एसेसरीज की तो संजना की पूरी कलेक्शन में एलेक्सजेंडरे-द-पेरिस की एसेसरीज का प्रयोग किया गया जो खासतौर से हर परिधान के लिए बनाई गई थी। संजना को अपनी कलेक्शन की यह थीम अपने भाई आंनद जॉन से मिली। भाई के प्रति झलकता उनका प्रेम साफतौर पर उनकी कलेक्शन में दिख रहा था।

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में