Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनाएं साबूदाने के लज्जतदार थालीपीठ, पढ़ें 7 सरल स्टेप्स...

हमें फॉलो करें कैसे बनाएं साबूदाने के लज्जतदार थालीपीठ, पढ़ें 7 सरल स्टेप्स...
सामग्री : 
 
200 ग्राम साबूदाने का आटा, 100 ग्राम मूंगफली के दाने बारीक पीसे हुए, 2 बड़े आकार के आलू (उबले हुए), 2 चम्मच पिसी लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार, पाव कटोरी हरा धनिया (बारीक कटा हुआ), थोड़ी-सी चीनी, 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हूई), पाव कटोरी हरा धनिया (कटा हुआ), तेल तलने के लिए।
विधि : 
 
1 सबसे पहले साबूदाने के आटे में उपरोक्त सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाकर टाइट गूंथ लें। 
 
2 अब अपने हिसाब से उसके गोले बना लें।
 
3 फिर तवे पर तेल लगाकर एक गोला रखें और रोटी जैसा चपटा करके उंगलियों से दबाएं। 
 
4 इसमें चम्मच के पिछले हिस्से या चाकू की नोंक से 4-5 छेद करके एक चम्मच तेल प्रत्येक छेद में छोड़ें। 
 
5 अब धीमी आंच करके इसे ढंक दें व करीब 5 मिनट के बाद पलट दें। 
 
6 फिर थोड़ा तेल इसके चारों किनारों पर छोड़ें और कुरकुरे होने तक अच्छी तरह सेंक लें। 
 
7 अब हरी चटनी या दहीं के साथ गर्म-गर्म पेश करें।

ALSO READ: व्रत का खान-पान : साबूदाने के शाही लड्‍डू बनाने के 3 सरल टिप्स

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदल डालें घर का इंटीरियर और नए घर में रहने जैसा अहसास पाएं...