FIFA WC 2018 : इंग्लैंड जीत सकता है विश्व कप, 1966 के हैट्रिक हीरो हर्स्ट ने कहा

Webdunia
सोमवार, 9 जुलाई 2018 (19:31 IST)
लंदन। इंग्लैंड के लिए 1966 फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी जेफ हर्स्ट ने कहा कि गेराथ साउथगेट की टीम रूस में अल्फ रामसे (1966 में इंग्लैंड के मैनेजर) के कारनामे को फिर से दोहरा सकती है। वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले 76 साल के हर्स्ट ने 'सन' अखबार से कहा कि साउथगेट ने टीम में एकजुटता की भावना पैदा की हैं।
 
 
इंग्लैंड की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराना होगा। इस मैच के विजेता का खिताब के लिए मुकाबला बेल्जियम और फ्रांस के मैच के विजेता से होगा।
हर्स्ट ने कहा कि सर अल्फ (रामसे) की तरह वे (साउथगेट) भी टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं। दोनों टीमों में एक बड़ा अंतर यह है कि हमारी टीम में गॉर्डन बैंक, बॉबी मूर, बॉबी चार्लटन और जिमी ग्रीव्स जैसे 4 विश्वस्तरीय खिलाड़ी थे।
 
हर्स्ट ने कहा कि इस टीम में वैसे खिलाड़ी नहीं हैं। शायद ऐसा इसलिए, क्योंकि इस टीम के खिलाड़ी युवा हैं और इनका पूरा करियर बचा हुआ है। रामसे ने उस समय जबरदस्त टीम भावना जगाई थी। टीम में गजब की एकजुटता थी। साउथगेट भी ऐसा ही काम कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख