FIFA WC 2018 : फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला 'नायक', बतौर कोच और खिलाड़ी जीता वर्ल्ड कप

Webdunia
सोमवार, 16 जुलाई 2018 (07:41 IST)
फुटबॉल विश्व कप 2018 में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता। फ्रांस ने 4-2 से जीत शानदार जीत दर्ज की। फ्रांस ने 20 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले साल 1998 में वह वर्ल्ड चैंपियन बना था। फ्रांस की इस जीत के रचियता कोच डिडिएर डेसचैंप्स रहे।
 
फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैंप्स दुनिया के ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने बतौर कोच और खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीता है। वर्ष 1998 में डेसचैंप्स की कप्तानी में ही फ्रांस ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। डेसचैंप्स से पहले मारियो जगालो और फ्रैंज बैकनबेयुर ये कारनामा कर चुके है। 
 
फ्रांस के लिए चौथा गोल उसके युवा खिलाड़ी एमबाप्पे ने किया। 19 साल के एमबाप्पे पेले के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किया है। फ्रांस और क्रोएशिया के मैच में कुल 6 गोल हुए। वर्ष 1966 के बाद ये पहला मौका है जब वर्ल्ड कप फाइनल में 6 गोल हुए हैं। 
 
साल 1958 में वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल हुए थे। वर्ष 1930, 1938 और 1966 फाइनल में 6-6 गोल हुए थे। वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार आत्मघाती गोल देखा गया। क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मंड्जुकिच ने वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी ही टीम के खिलाफ गोल कर दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख