FIFA WC 2018 : गोडिन, उरूग्वे की निगाहें रोनाल्डो को रोकने पर

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2018 (17:44 IST)
सोची। उरूग्वे और उसके कप्तान डिएगो गोडिन शनिवार को यहां सोची में पुर्तगाल के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अंतिम 16 के मुकाबले में उसके स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने का प्रयास करेंगे। गोडिन और उनकी टीम के साथी खिलाड़ी रियाल मैड्रिड और पुर्तगाल के पांच बार के बैलेन डिओर विजेता को निशाना बनाए होंगे जिससे यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि 33 वर्षीय रोनाल्डो इस विश्व कप में शानदार फार्म में हैं और इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।


लेकिन उरूग्वे एकमात्र ऐसी टीम है जो ग्रुप चरण में एक भी गोल गंवाए नॉकआउट दौर में पहुंची है। गोडिन एटलेटिको क्लब से खेलते हैं जिसका डिफेंस यूरोपीय क्लब में सबसे दमदार है और दिलचस्प बात यह है कि उरूग्वे की टीम ने 2018 में छह मैचों में एक भी गोल नहीं गंवाया है। रोनाल्डो इस विश्व कप में चार गोल कर चुके हैं जिसमें स्पेन के खिलाफ 3-3 के ड्रॉ मुकाबले में हैट्रिक भी शामिल है।

उनके नाम 85 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं जो इतिहास में किसी यूरोपीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। पिछले दो वर्षों में उन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए गोडिन के एटलेटिको के खिलाफ दो हैट्रिक लगाई हैं और चैंपियंस लीग फाइनल्स में क्लब को दो बार खिताब दिला चुके हैं। महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना ने हाल में दोनों की तुलना करते हुए कहा था, गोडिन एक स्टार हैं। वे रक्षात्मक हैं, दमदार हैं, गोल करते हैं, खिताब जीतते है और एक भी मैच नहीं छोड़ते।

उरूग्वे के लिए सेंट्रल डिफेंस में गोडिन के साथ गिमेनेज भी शामिल होने को तैयार हैं जो चोट के कारण रूस पर मिली 3-0 की जीत के मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं रोनाल्डो टीम के लिए गोल करने को बेताब होंगे, उन्होंने ईरान के खिलाफ पुर्तगाल के 1-1 से ड्रॉ मैच में पेनल्टी बचाई थी। वीएआर ने ईरान को स्पाट-किक प्रदान की थी। उरूग्वे की टीम शानदार है, जिसमें रोड्रिगो बेंटानकुर, लुकास टोरेरा और माटियास वेसिनो जैसे मिडफील्डर शामिल हैं।

इसके अलावा उनके पास लुई सुआरेज और एडिनसन कावानी के रूप में महान गोल स्कोरर मौजूद हैं। सुआरेज भले ही पहले जितने फुर्तीले नहीं हों लेकिन फिर भी रूस में दो बार गोल कर चुके हैं। एक और गोल से वे उरूग्वे के 1950 विश्व कप विजेता आस्कर मिगुएज के टूर्नामेंट में आठ गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांटोस ने कहा, उनकी टीम शानदार दक्षिण अमेरिकी टीम है।
रोनाल्डो को युवा प्रतिभाओं जैसे बर्नांडो सिल्वा और गोंकालो गुएडेस का साथ मिलेगा। सेबेस्टियन कोट्स ने रोनाल्डो के बारे में कहा, हम उन्‍हें उसी तरह रोकेंगे जैसे हम हर खिलाड़ी को रोकते हैं, भले ही वे सुपरस्टार हों। आप सिर्फ एक खिलाड़ी को ध्यान में रखकर मैच की तैयारी नहीं करते। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

अगला लेख