इस बार फीफा विश्व कप में अरबों रुपए की है प्राइज़ मनी, जानकर होश उड़ जाएंगे

Webdunia
बुधवार, 30 मई 2018 (16:11 IST)
जल्द ही फुटबॉल का खुमार दर्शकों पर चढने वाला है। इस बार फीफा की ईनामी राशि भी कई गुना बढ़ गई है। अगर हम इस राशि को भारतीय मुद्रा के हिसाब से देखे तो यह अरबों रुपए में है। रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए आयोजन समिति ने पूरे 400 करोड़ डॉलर की प्राइज मनी रखी है। पिछले विश्व कप की तुलना में इस विश्व कप की इनामी राशि में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है। फीफा विश्व कप विजेता टीम या संयुक्त विजेता टीमों को 38 करोड़ डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी।


उप विजेता या संयुक्त उप विजेताओं को 28 करोड़ डॉलर की राशि ईनाम में मिलेगी। वही तीसरे नंबर पर आने वाली टीम को 24 करोड़ डॉलर की राशि मिलेगी। चौथे नंबर पर आने वाली टीम को 22 करोड़ डॉलर की राशि दी जाएगी। इसी तरह क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली कुल 16 टीमों के बीच 64 करोड़ डॉलर की इनामी राशि बाटी जाएगी। जिसमें प्रति टीम को 16 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

जबकि राउंड ऑफ से बाहर होने वाली 12 टीमों के बीच कुल 96 करोड़ डॉलर की राशि का बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 12 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इसी तरह ग्रुप चरण से एक्ज़िट होने वाली 8 टीमों के बीच कुल 128 करोड़ डॉलर में से बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 8 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख