FIFA WC 2018 : विश्व कप से पूर्व ब्राजीली मिडफील्डर फ्रेड चोटिल

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2018 (18:00 IST)
साओ पाउलो। फीफा विश्व कप के लिए सही टीम संयोजन न होने और लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान ब्राजील की टीम टूर्नामेंट से मात्र चंद दिन दूर मिडफील्डर फ्रेड के चोटिल होने से मुश्किल में आ गई है।नेमार जहां पैर की चोट से उबर रहे हैं और रविवार को विश्व कप से पूर्व आखिरी फ्रेंडली मैच में खेलने उतर सकते हैं, वहां मिडफील्डर फ्रेड गुरुवार को अपने टखने की चोट के कारण बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर चले गए थे।

 
रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहे विश्व कप से ठीक पहले 5 बार की चैंपियन टीम के लिए यह निश्चित ही मुश्किल स्थिति है, क्योंकि हाल ही में देश के महान फुटबॉलर पेले ने भी कहा था कि ब्राजील में सही टीम संयोजन नहीं है और न ही उसके सभी खिलाड़ी फिट हैं, ऐसे में वह खिताब की दावेदार नहीं दिखती है।
 
ब्राजीली कोच टीटे ने लंदन में अपने अभ्यास के दौरान नेमार को मुख्य संयोजन में उतारा लेकिन शुरुआती पंक्ति से मिडफील्डर फर्नान्डिन्हो को बाहर कर दिया। गत रविवार को नेमार ने क्रोएशिया के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया था और ब्रेक के बाद मैदान पर आए थे। उन्होंने टीम के लिए गोल भी किया।
 
मिडफील्डर फ्रेड को पहले कोच फर्नान्डिन्हो के विकल्प के रूप में देख रहे थे लेकिन उनके दाएं पैर के टखने में चोट के कारण वे गुरुवार को ट्रेनिंग नहीं कर सके। फ्रेड के जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार की संभावना है। ब्राजील के टीम डॉक्टर रोड्रिगो लासमार ने कहा कि फ्रेड के टखने में दर्द है, लेकिन अभी उन्हें लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं। हम आगे उन पर ध्यान रखेंगे। फिलहाल उनके विश्व कप में खेलने को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

RCB अब कैसे भी करके जीत की लय रखना चाहती है बरकरार सामने है गुजरात

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

अगला लेख