FIFA WC 2018: चार विश्व कप विजेता जर्मनी इस बार भी है प्रबल दावेदार

Webdunia
मंगलवार, 5 जून 2018 (17:58 IST)
चार बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मनी की टीम को इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। यदि जर्मनी इस बार भी यह खिताब अपने नाम करती है तो वह ब्राजील के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। जर्मनी 1954, 1974, 1990 और 2014 में फीफा वर्ल्ड कप जीत चुका है। जर्मनी को ग्रुप एफ में दक्षिण कोरिया, मैक्सिको और स्वीडन के साथ रखा गया है।
 
 
जर्मनी की टीम इस वक्त बहु‍त अच्छे फॉर्म में चल रही हैं। गत वर्ष रूस में आयोजित कंफेडरेशंस कप जीतकर उसने अपनी दावेदारी का सबुत पेश कर दिया था। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी है। वही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके कोच जोकिम लो है। जोकिम लो को विश्व के बड़े कोचों में से एक माना जाता हैं। 2014 में जर्मनी ने इन्ही की निगरानी ने वर्ल्ड कप जीता था। 
 
जोकिम लो 2004 में सहायक कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे और 2006 में इन्हें मुख्य कोच बनाया गया था। इन्होंने जर्मनी को विश्व कप के अलावा 2017 में कंफेडरेशंस कप का खिताब भी टीम को दिलवाया है। वहीं, जर्मनी इस बार विश्व कप जीतती है तो जोकिम लगातार दो बार अपनी टीम को विश्व कप जीताने के मामले में इटली के विट्टारियो पोजो की बराबरी कर लेंगे। विट्टारियो ने 1934 और 1938 में लगातार दो बार अपने टीम को जीत दिलाई थी। जर्मनी ने 160 मैचों में से 106 में जीत दर्ज की है। 
 
जर्मनी टीम के नए कप्तान टोनी क्रूस भी मिडफील्ड से टीम का नेतृत्व करने में माहिर हैं। वही, विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में स्ट्राइकर मीरोस्लाव क्लोसे ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले से भी आगे हैं। क्लोसे ने विश्व कप इतिहास में 16 गोल दागे हैं। टीम में स्ट्राइकर नील्स पीटरसन को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल जर्मन लीग में 15 गोल दागे हैं। जर्मनी की टीम में युवा लेरॉय सेन को जगह नही मिल पाई। मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सेन को ‘प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन’ ने साल का सर्वश्रेष्ठ युवा फुटबॉलर चुना था।
 
अनुभवी गोलकीपर मैनुअल नूयेर को टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल सितंबर में चोटिल होने के बाद नूयेर शनिवार को पहली बार ऑस्ट्रिया के खिलाफ मैत्री मैच में उतरे थे। गोलकीपर बेर्नड लेनो, डिफेंडर जोनाथन ताह और फारवर्ड निल्स पेटरसेन भी टीम में जगह नहीं बना सकें। जर्मनी वर्ल्ड कप अभियान 17 जून को मैक्सिको के खिलाफ मैच से शुरू करेगा।
 
विश्व कप 2018 के लिए जर्मनी की टीम:
 
गोलकीपर: केविन ट्राप्प, मार्क-आंद्रे तेर स्टेगन, मैनूअल नूयेर 
 
डिफेंडर: एंटोनियो रूईडिगेर, निक्लास सुइले, मार्विन प्लाट्टेंहार्डट, मैथियस गिंटर, जेरोम बोतेंग, जोशुआ किम्मिच, माट्स हुम्मेल्स, जोनास हेक्टर
 
मिडफील्डर: टोनी क्रूस, थामस म्यूलेर, जुलियन ड्राज्लेर, एलके गुंडोगन, लीयोन गोरेट्ज्का, सेबेस्टियन रूडी, जूलियन ब्रांड्ट, मार्को रीयूस, सामी खेदिरा, मेसुट ओजिल,
 
फारवर्ड: मारियो गोमेज, टिमो वेर्नेर
(फोटो साभार- ट्विटर)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

अगला लेख