FIFA WC 2018: इंग्लैंड के इस मैच को देखने के लिए लोगों ने अपनी शादी की तारीखें बदलीं

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (12:42 IST)
इंग्लैंड। फीफा विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर लोगों के बीच इतनी उत्सुकता है कि इन लोगों ने अपने सारे जरूरी काम कैंसल कर दिए हैं।


कुछ ने तो अपनी शादी की तारीख तक बंदली है। इंग्लैंड की टीम 12 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। शनिवार को इंग्लैंड और स्वीडन के बीच होने वाले पहले क्वाटर फाइनल मैच को देखने के लिए जगह - जगह बड़ी सक्रीन लगाई जा रही है।
 
इंग्लैंड में इस समय काफी गर्मा पड़ रही है, दोपहर के वक्त पारा करीब 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता हैं। इसके बावजूद वहां के फैंस का रोमांच कम नहीं हुआ है।

वहीं इस मैच की वजह से अपनी शादी की तारीफ आगे बढ़ाने वाले इंग्लैंड के इप्सविच की रहने वाली दानी ने जॉर्डन ने कहा कि उनके भाई ने शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए पूछा है।

ये अकेले नहीं है जो ऐसा कर रहे हैं, इंग्लैड के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शादी के दिन इंग्लैंड का मैच हुआ तो मेहमान नहीं आ पाएंगे और मेहनानों के बगैर शादी में किया खर्चा उन्हे काफी कष्ट देगा।
 
ऐसा नहीं है कि लोग शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे है बल्कि जिन फैंस को शादी में जाना है वह उम्मीद कर रहे हैं कि शादी की जगह पर टीवी जरुर होगा। ओलिविया नाम की लड़की ने कहा कि मुझे शनिवार को शादी में जाना है और उस वक्त इंग्लैंड का मैच चल रहा होगा इसलिए भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वहां टीवी जरूर हो।    
 
मैच को देखते हुए इंग्लैंड की पुलिस भी पूरी तैयारी कर रही है। इस समय इंग्लैंड में समर फेस्टिवल चल रहा है जिसकी वजह से जाम लगने का भी खतरा है। वहीं मैच का नतीजा उम्मीद के अनुसार नहीं आने पर कुछ अनहोनी घटना होना का भी अंदेशा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख