FIFA WC 2018: इंग्लैंड के इस मैच को देखने के लिए लोगों ने अपनी शादी की तारीखें बदलीं

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (12:42 IST)
इंग्लैंड। फीफा विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर लोगों के बीच इतनी उत्सुकता है कि इन लोगों ने अपने सारे जरूरी काम कैंसल कर दिए हैं।


कुछ ने तो अपनी शादी की तारीख तक बंदली है। इंग्लैंड की टीम 12 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। शनिवार को इंग्लैंड और स्वीडन के बीच होने वाले पहले क्वाटर फाइनल मैच को देखने के लिए जगह - जगह बड़ी सक्रीन लगाई जा रही है।
 
इंग्लैंड में इस समय काफी गर्मा पड़ रही है, दोपहर के वक्त पारा करीब 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता हैं। इसके बावजूद वहां के फैंस का रोमांच कम नहीं हुआ है।

वहीं इस मैच की वजह से अपनी शादी की तारीफ आगे बढ़ाने वाले इंग्लैंड के इप्सविच की रहने वाली दानी ने जॉर्डन ने कहा कि उनके भाई ने शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए पूछा है।

ये अकेले नहीं है जो ऐसा कर रहे हैं, इंग्लैड के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शादी के दिन इंग्लैंड का मैच हुआ तो मेहमान नहीं आ पाएंगे और मेहनानों के बगैर शादी में किया खर्चा उन्हे काफी कष्ट देगा।
 
ऐसा नहीं है कि लोग शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे है बल्कि जिन फैंस को शादी में जाना है वह उम्मीद कर रहे हैं कि शादी की जगह पर टीवी जरुर होगा। ओलिविया नाम की लड़की ने कहा कि मुझे शनिवार को शादी में जाना है और उस वक्त इंग्लैंड का मैच चल रहा होगा इसलिए भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वहां टीवी जरूर हो।    
 
मैच को देखते हुए इंग्लैंड की पुलिस भी पूरी तैयारी कर रही है। इस समय इंग्लैंड में समर फेस्टिवल चल रहा है जिसकी वजह से जाम लगने का भी खतरा है। वहीं मैच का नतीजा उम्मीद के अनुसार नहीं आने पर कुछ अनहोनी घटना होना का भी अंदेशा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख