FIFA WC 2018 : फ्रांस में टीम जर्सियों का पड़ा टोटा

Webdunia
शनिवार, 14 जुलाई 2018 (19:57 IST)
पेरिस। रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची फ्रांस की फुटबॉल टीम के घरेलू प्रशंसक रविवार को उसके क्रोएशिया के साथ फाइनल में हौसला-अफजाई के लिए इस कदर उत्साहित हैं कि फिलहाल देश में टीम के खिलाड़ियों के नाम की जर्सियों का टोटा पड़ गया है।
 
तीसरी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचा फ्रांस रविवार को मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में पहली बार खिताबी मुकाबला खेल रहे क्रोएशिया से भिड़ेगा। दोनों टीमों के बीच भले ही मुकाबला बराबरी का माना जा रहा हो लेकिन अब तक उनके बीच हुए 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फ्रांस अपराजेय रहा है और उसने 3 मैच क्रोएशिया से जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं।
 
फ्रांस के बेल्जियम को हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद जिस तरह देश की सड़कों पर जश्न मना था उसके बाद खिताबी मुकाबले में सकारात्मक परिणाम पर इसके दोगुना रहने की उम्मीद है। देशवासियों को भी अपनी टीम की जीत की पूरी उम्मीद है जिसके चलते सभी लोग अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की जर्सी खरीद रहे हैं।
 
फ्रांस के शॉपिंग स्ट्रीट डेस शैंप्स एलिसे और राजधानी के रिपब्लिक क्षेत्र स्थित स्टोर में बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने पहुंचकर काइलन एमबापे और एन गोलो कांटे जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम की जर्सी खरीदी। पेरिस स्थित एनएसएच फुटबॉल स्टोर के मैनेजर ने कहा कि हमारे पास शर्ट के बहुत आर्डर हैं और हमने फिलहाल सारे बेच दिए हैं।
 
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मांग कांटे और एमबापे के नाम की जर्सियों को लेकर हो रही है। विश्व कप के जश्न के लिए टी-शर्ट की बड़ी मांग के चलते अधिकतर स्टोर में स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है तो कुछ लोगों ने टीम की हौसला अफजाई के लिए अलग तरीके ढूंढे हैं। यहां एक यहूदी बेकर डिडियर लवारी ने विशेष 3 रंगों का केक तैयार किया है।
 
फ्रांसीसियों के लिए यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां 14 जुलाई को बासिले डे की छुट्टी के साथ रविवार का अवकाश भी रहेगा जब वे अपनी टीम लेस ब्लूज के लिए शहर के कैफे और बार में जाकर जश्न मना सकते हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख