Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final : मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

Webdunia
रविवार, 18 दिसंबर 2022 (23:35 IST)
Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final :  लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई। फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया। लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था। यह सबसे लंबा फाइनल मैच था
 
मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था। वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा। इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था। फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।
<

pic.twitter.com/5OW8L0mGrS

— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 >
मेसी का सपना हुआ पूरा : वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

पीएम मोदी ने दी अर्जेंटीना को बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाई दी।
<

This will be remembered as one of the most thrilling Football matches! Congrats to Argentina on becoming #FIFAWorldCup Champions! They’ve played brilliantly through the tournament. Millions of Indian fans of Argentina and Messi rejoice in the magnificent victory! @alferdez

— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022 >
मैच के हाईलाइट्‍स

118वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने भुनाया और तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया।

108वें मिनट में एक बार फिर लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई। मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा।

 
एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी मैच 2-2 से बराबरी पर रहा।





निर्धारित 90 मिनट के बाद खेल में इंजरी टाइम के तौर पर 8 मिनट जोड़े गए। इसमें कोई टीम गोल नहीं कर सकी। अब एक्स्ट्रा टाइम में फैसला होगा। 


82वें मिनट में एक बार एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया।
<

80'
81'

An incredible turnaround! pic.twitter.com/gkc3QboYCo

— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली, जो स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने ली। गोलकीपर मार्टिनेज पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एम्बाप्पे के शॉट को रोक नहीं सके। इस तरह फ्रांस ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की है।
 
मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हुआ। इसमें अर्जेंटीना ने 2 गोल दागकर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम के लिए पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा। पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल का प्रयास नहीं कर सकी जबकि अर्जेंटीना ने गोल के लिए 6 बार प्रयास किया इसमें से 3 शॉट ऑन टारगेट रहे।
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं। वे 2014 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में भी अर्जेंटीना से खेले थे। तब टीम को जर्मनी ने 1-0 से हरा दिया था।

अर्जेंटीना की टीम ने एंजल डी मारिया को स्टार्टिंग इलेवन में रखा है। डी मारिया ने अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका कप और फाइनलइज्मा की ट्रॉफी जिताई है।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल