FIFA World Cup 2022: कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का शुभारंभ, BTS बैंड के जंगकुक के धुन पर नाचे फैंस

Webdunia
रविवार, 20 नवंबर 2022 (22:27 IST)
दोहा। किस्सागोई, संगीत और 60,000 फुटबॉल प्रेमियों के बीच यहां अल बैत स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड BTS ने परफॉर्म किया उस बैंड के 7 सदस्यों में से एक जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी।
 
उद्घाटन समारोह के पहले कार्यक्रम में हॉलिवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाते हुए कतरी संगीतकार दाना के साथ मिलकर मानव एकता की कहानी सुनाई।

इस कार्यक्रम में मेज़बान देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए कतरी महिलाओं, नाविकों, ऊंटों और ऊंट-चालकों ने भी दर्शकों का मन मोहने का काम किया। 
शाम की दूसरी पेशकश में फ्रीमैन ने फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे सभी देशों का परिचय दिया। मंच पर मौजूद कलाकारों ने एलईडी छड़ों के साथ स्टेडियम को रोशन कर दिया, जिसके बाद उनके साथी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 32 देशों के ध्वज लेकर मंच पर चले आये।
 
सभी देशों के सुस्वागत के बाद पिछले विश्व कप आयोजनों का जश्न मनाया गया। टूर्नामेंट के पिछले आयोजनों के कथानक गीतों से अल बैत स्टेडियम गूंज उठा। साथ ही पिछले आयोजनों के शुभंकरों ने भी इस मंच पर आकर इस शीर्ष प्रतियोगिता से जुड़ी यादों को ताजा किया। इस प्रस्तुति के समापन के बाद विश्व कप 2022 के शुभंकर ‘लईब’ को मंच पर पेश किया गया।
 
उद्घाटन समारोह का पूरी तरह समा बंधने के बाद, कोरियन कलाकार जंगकूक शाम के सबसे चमकीले सितारे के रूप में सामने आए। उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक गीत ‘ड्रीमर’ फुटबॉल प्रेमियों के सामने पेश किया, जिसके बोल हैं “देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हमें विश्वास है। देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हम (सपने) देख सकते हैं। 
 
जंगकूक के इर्द-गिर्द मौजूद सफेद पोश कलाकार इस प्रस्तुति के दौरान मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। इस गीत ने उस आशावाद को उजागर किया जो प्रत्येक विश्व कप हर चार साल में लाता है। जंगकूक नेे अपने संगीत से उम्मीद जताई कि यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीत लेगा।
 
जंगकूक के बाद शेख तमीम बिन हम्माद अल-थानी ने रात का पहला भाषण दिया और अरब संस्कृति की ओर खुली बाहों से सभी मेहमानों का स्वागत किया। उनके भाषण के समापन के साथ ही आतिशबाज़ी, रोशनी, झंडों और जर्सियों के बीच फीफा विश्व कप कतर 2022 का शुभारंभ हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

अगला लेख