'न शर्म ना लिहाज', केन ने पेनल्टी चूकी तो खुशी से उछल पड़े थे एमबापे

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (16:17 IST)
अल खोर: हैरी केन जब दूसरी पेनल्टी पर चूकने के कारण इंग्लैंड को यहां विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बराबरी नहीं दिला पाए तो इसका सबसे बड़ा जश्न फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलिन एमबापे ने मनाया।एमबापे के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस खुशी में उनका मुंह खुला का खुला रह गया। उनकी आंखों में अपार खुशी थी।

फ्रांस जब क्वार्टर फाइनल के इस मैच में 2-1 से आगे चल रहा था तब खेल के 84वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी मिली लेकिन केन का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया।विश्व फुटबॉल में पेनल्टी लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले केन ने 54वें मिनट में पहली पेनल्टी को गोल में बदला था लेकिन जब वह दूसरी पेनल्टी पर चूके तो हर कोई हैरान था और इनमें एमबापे भी शामिल थे।

केन के गोल करने से चूक जाने के बाद एमबापे का चेहरा खिल उठा और उन्होंने इसका जोरदार जश्न मनाया जो कुछ लोगों के लिए अपमानजनक हो सकता है लेकिन जो कुछ दांव पर लगा था उसे देखकर यह स्वाभाविक था।

इसके बाद जब आखिरी सीटी बजी तो 23 वर्षीय एमबापे ने मैदान के बीच वाले सर्कल पर हाथ ऊपर करके जश्न मनाया। वह जानते थे कि इससे फ्रांस लगातार दो विश्वकप जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनने क के करीब पहुंच गई है।

ब्राजील ने 1962 में यह कारनामा किया था। तब युवा पेले उसकी जीत के स्टार खिलाड़ी थे और अब एमबापे उनकी बराबरी करने के करीब हैं।

केन ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार की

इंगलैंड के कप्तान हैरी केन ने फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अपनी टीम की हार की जिम्मेदारी स्वीकार की है।केन ने पहले ही पेनल्टी के साथ स्कोर बराबर कर लिया था। इंग्लैंड को 83वें मिनट में एक और पेनल्टी मिली। टीम के कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी शॉट लिया। उनका शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से चला गया और पेनल्टी बेकार हो गई।

केन ने बीबीसी को बताया “ मैं अपनी तैयारी दोष नहीं दे सकता। मुझे इसे लेने में आत्मविश्वास महसूस हुआ, बस इसे उस तरह से क्रियान्वित नहीं किया जैसा मैं चाहता था। ”

उन्होंने इंग्लैंड के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास फ्रांस की तुलना में अधिक शॉट हैं।उन्होंने कहा “ मैं लड़कों के लिए प्रेरणा नहीं हो सकता। हमारे पास बेहतर स्पेल, बेहतर मौके थे। कप्तान के रूप में और जो पेनल्टी चूक गया, उसके लिए मैं जिम्मेदारी लेता हूं।”

केन ने कहा “ टीम वास्तव में अच्छी जगह पर है और भविष्य में भी ऊंचाइयां पर होंगी। हमने जो किया है उस पर हमें गर्व हो सकता है।”

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

अगला लेख