FIFA World Cup में सबसे जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बना कतर

Webdunia
शनिवार, 26 नवंबर 2022 (12:48 IST)
दोहा: फीफा विश्व कप में शुक्रवार को मेजबान कतर को सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार उसकी दूसरी हार थी। इससे पहले इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी। मैच के पहले हाफ में सेनेगल के बोलाए डीआ ने 41 वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जबकि मैच के 48वें मिनट ने फामारा डाइडहीओ ने कतर के गोलकीपर को छकाते हुये एक और गोल कर अंतर को 2-0 कर दिया।

इसके बाद मैच के कतर के मोहम्मद मुंतारी ने 78वें मिनट ने गोल दाग कर फासले को कम करने की कोशिश की मगर आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही सेनेगल ने 84वें मिनट में चैक एहमडु बेम्ब एमबैक ने एक और गोल कर अपनी टीम को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी जो मैच के अंत तक कायम रही।

इस अहम मैच में हार के बाद कतर की मौजूदा विश्वकप का अभियान खत्म हो गया है। फीफा विश्वकप से सबसे पहले आधिकारिक रूप से बाहर होने वाला पहला मेजबान देश कतर बन चुका है। इससे पहले किसी भी मेजबान देश को पहले दौर में बाहर नहीं होना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख