जंगल सफारी पर जा रहे हैं तो 10 गलतियां आपको डाल सकती है परेशानी में

अनिरुद्ध जोशी
शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:49 IST)
jungle safari ke niyam batao: भारत में सैंकड़ों जंगल है। यहां पर देश विदेश से लोग जंगल भी देखने आते हैं। इन जंगलों में कई खूंखार जानवर रहे हैं और साथ ही कुछ जगहों पर ऐसी आदिम जातियां रहती हैं जो लोगों को जंगल में घूसने पर मार देती हैं। बहुत से जंगलों में भेड़िये, तेंदुए और चीते की की संख्या अधिक होने से यहां जाने का खतरा भी है। आओ जानते हैं जंगल सफारी की 10 गलतियां जो आपको परेशानी में डाल सकती हैं। 
 
भारत के टॉप टेन जंगल : 1. मध्य प्रदेश का कान्हा किसली जंगल, 2. पश्चिम बंगाल का सुंदरवन राष्ट्रीय अभयारण्य, 3. असम का काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य, 4. राजस्थान का सरिस्का एवं रणथम्भौर जंगल, 5. गुजरात का गिर वन्यजीव अभयारण्य, 6. उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, 7. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का कैम्पबॅल बे राष्ट्रीय उद्यान, 8. ओडिशा का भीतरकर्णिका राष्ट्रीय उद्यान, 9. तमिलनाडु का मुदुमलाई अभ्यारण्य और 10. जम्मू कश्मीर का दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान।
 
1. कलरफुल कपड़े : यदि आप जंगल सफारी करने जा रहे हैं तो कलरफुल कपड़े पहनकर न जाएं या एक जोड़ी ब्लैक एंड वाइड, ग्रीन, या ब्राउन कपड़ें रखें, क्योंकि रंगीन कपड़ों के साथ जंगल में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है।
 
2. गाड़ी : जंगल सफारी के लिए आप अपनी पर्सनल गाड़ी से नहीं जा सकते। हालांकि इसके लिए नियम होते हैं। धुआं छोड़ने वाली गाड़ी को परमिशन नहीं देते हैं।
 
3. गाड़ी से बाहर न निकलें : जंगल सफारी के दौरान गाड़ी से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है फिर भी कुछ यात्री फोटो खिंचने के लिए गाड़ी से नीचे उतर जाते हैं। कई लोग एडवेंचर या फोटो खिंचने के चक्कर में खुली जीप में या अन्य किसी साधन से जंगली जानवरों के एकदम पास तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में जानवरों का अचानक से होने वाला हमला आपकी जान ले सकता है।
 
4. फ्लैश ऑन करके फोटो नहीं खिंच सकते : आप मोबाइल के कैमरे या कैमरे के फ्लैश ऑन करके फोटो नहीं खींच सकते हैं, क्योंकि इसकी अनुमति नहीं होती है। फ्लैश चमकाने से जानवरों के भड़कने का अंदेशा रहता है।
 
5. हथियार : जंगल सफारी के दौरान अगर आप किसी भी तरह का हथियार साथ लेकर नहीं जा सकते। यदि हथियार पाया गया तो 25 आर्म एक्ट के साथ ही फारेस्ट कानून के तहत जुर्माना भी लग सकता है।
6. आइडेंटिटी कार्ड ले जाना न भूलें : यदि आपके पास किसी भी तरह का आइडेंटिटी कार्ड नहीं है तो जंगल सफारी के लिए आपको रोका जा सकता है। इसके लिए आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि आइडेंटिटी कार्ड जरूर साथ रखें।
 
7. बच्चों पर से ध्यान न हटाएं : यदि आप बच्चों को साथ लेकर जा रहे हैं तो हर समय उन पर नज़र रखें। उन्हें कतई गाड़ी से नीचे न उतरने दें।
 
8. चिल्लाना और नकल करना है मना : जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों को देखकर उत्साह या डर के मारे चीखना चिल्लाने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ जानवरों की नकल न करें। उनकी हूटिंग न करें। इस तरह की हरकतरों से जंगली जानवर भड़क जाते हैं।  
 
9. अकेले जंगल में जाना हो सकता है खतरनाक : बहुत से लोग हैं, जो भारत के अंडमान, अबूझमाड़, काजीरंगा, सुंदरवन और कान्हा किसली के जंगल में रास्ता भटककर घूम गए और उनमें से कुछ तो लौटे नहीं लेकिन कुछ एक माह और कुछ पूरे 1 साल बाद लौटे। जो लौट आए उनकी कहानियां सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जंगल में दो रात बिताना कितना मुश्किल होता है, यह कोई जंगल में रहकर ही जान सकता है।
 
10. आदिम जातियों से दूरी बनाकर रखें : अंडमान निकोबार, दमण दीव और अबूझमाड़ में कुछ ऐसी आदिम जातियां रहती हैं जिन्हें आधुनिक मनुष्य का अपने जीवन में दखल मंजूर नहीं होता है। यदि आप इन्हें देखने और इनसे बात करने का सपना पालें बैठे हैं या आप गल‍ली से इनके एरिया में पहुंच जाते हैं तो फिर आपके पास इनसे बचने के उपाय भी होना चाहिए। यदि आप यहां कानून का उल्लंघन करके गए हैं तो आपको फिर कानून का भी सामना करना पड़ेगा। कई ऐसे एरिया होते हैं जहां जाने की मनाही होती है और कई जगहों पर अनुमति लेकर जाना होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

निमृत कौर से लेकर शिल्पा शिंदे तक, खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे ये सेलेब्स

Cannes 2024 में कियारा आडवाणी ने दूसरे दिन किया मरमेड स्टाइल गाउन पहनकर वॉक, इस वजह से हुईं ट्रोल

तंगहाली के दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेचा धनिया, सिक्योरिटी की नौकरी से भी निकाला

Gullak सीजन 4 जल्द होगा रिलीज, चौथे सीजन तक पहुंचने वाली बनीं पहली बड़ी वेब सीरीज

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले शाहरुख खान ने की लोगों से वोट देने की अपील

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें