Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tiger Parks in India : भारत के इन राष्ट्रीय उद्यानों में आप कर सकते हैं बाघों का दीदार

बच्चों और परिवार के साथ इन पार्क्स में लीजिए जंगल सफारी का मज़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tiger Parks in India : भारत के इन राष्ट्रीय उद्यानों में आप कर सकते हैं बाघों का दीदार

WD Feature Desk

, बुधवार, 28 अगस्त 2024 (17:29 IST)
Tiger Parks in India : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में अपने बच्चे और फैमिली वालों के साथ बाघों को देखने के लिए राष्ट्रीय उद्यान जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको भारत के ऐसे फेमस नेशनल पार्कों के बारे में बताएंगे, जहां आप खूब एंजॉय कर सकते हैं। इन नेशनल पार्क में आपको सिर्फ बाघ ही नहीं बल्कि कई दूसरे जीव जंतु देखने को मिलेंगे। ALSO READ: सिर्फ मस्ती नहीं बल्कि पर्सनालिटी ग्रूम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ट्रेवल

भारत के फेमस नेशनल पार्क
फैमिली के साथ किसी अच्छे नेशनल पार्क जाने की सोच रहे हैं, तो मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क बाघों के लिए सबसे ज्यादा फेमस माना गया है। यहां पर बाघों की संख्या बहुत ज्यादा है साथ ही दूसरे जंगली जानवर भी यहां आपको देखने को मिलेंगे। जंगल सफारी के दौरान आप बड़ी आसानी से सभी बाघों को कान्हा नेशनल पार्क में अपनी आंखों से देख सकते हैं।

कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
अगर आप उत्तराखंड या उत्तराखंड के आसपास के रहने वाले हैं, तो कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने जा सकते हैं। यहां आपको कई सारे बाघ देखने को मिलेंगे साथ ही बाकी दूसरे वन्य जीव भी आपको आसानी से यहां दिख जाएंगे।

मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क
इसके अलावा मध्य प्रदेश में पेंच नेशनल पार्क भी है, जो कान्हा नेशनल पार्क के पास ही मौजूद है। यहां पर भी बाघों की संख्या बहुत ज्यादा है और यहां का नजारा भी काफी खूबसूरत है। इसके अलावा आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी घूम सकते हैं। यह पार्क भी मध्य प्रदेश में स्थित है, जहां आपको कई सारे बाघ एक साथ देखने को मिलेंगे।

सुंदरबन नेशनल पार्क
यही नहीं पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरबन नेशनल पार्क दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है। यहां पर आपको कई सारे बाघों की प्रजातियां देखने को मिलेगी। इस नेशनल पार्क में आप नाव सफारी कर बाघों को करीब से देख सकते हैं।

पेरियार टाइगर रिजर्व
इसके अलावा आप अपने पूरे परिवार के साथ पेरियार टाइगर रिजर्व में बाघों को देखने जा सकते हैं। केरल में स्थित यह पार्क खासकर बाघों के लिए काफी जाना जाता है। यहां आप दोनों तरीके से बाघ को देख सकते हैं। यहां पर जंगल सफारी और नाव सफारी दोनों ही बेस्ट मानी जाती है। आप इन सभी नेशनल पार्क में जाकर बाघों की तस्वीर क्लिक कर सकते हैं और अपनी इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
रणथंभौर नेशनल पार्क भी बाघों के लिए काफी फेमस माना गया है। राजस्थान में स्थित इस नेशनल पार्क में आपको बाघ खुले मैदान में घूमते दिखाई देंगे। आप बड़ी आसानी से और अपने करीब से बाघ को देख सकते हैं।

 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pachmarhi Hill Station : पचमढ़ी हिल स्टेशन कैसे और कब जाएं, कहां ठहरें और कहां पर घूमें?