Friendship Day 2020 : इन आसान टिप्स को फॉलो कर घर पर ही बनाएं फ्रेंडशिप बैंड

Webdunia
फ्रेंडशिप डे के मौके पर मार्केट के बजाय घर पर ही बनाएं आसानी से फ्रेंडशिप बैंड। अपनाएं आसान से टिप्स।
 
सिम्पल फ्रेंडशिप बैंड
 
एक आइसक्रीम स्टीक लें। अब पेन या पेंसिल से इस पर उल्टा C शेप बनाकर उसे उस शेप के हिसाब से कट कर लें।
 
अब उस शेप में कटी हुई स्टीक पर आप अपने फ्रेंड का नाम या कोई मैसेज जैसे 'बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर' या 'बेस्ट फ्रेंड' लिख सकते हैं।
 
आप अलग-अलग कलर के साथ इस पर आउटलाइन बना सकते हैं।
 
अब स्टीक को उल्टा करके उसके पीछे ग्लू लगा लें। अब एक डोरी लें, जो हाथ पर मजबूती के साथ बंध सके।
 
उसे ग्लू के ऊपर चिपका लें। सैलो टेप चिपका लें।
 
अब फ्रेंडशिप बैंड के साइड में डोरी के ऊपर अपने हिसाब से मोती चिपका लें। ऐसे करके आप अपने फ्रेंडशिप बैंड को सजा सकते हैं।
 
तो लीजिए तैयार है आपका घर पर बना फ्रेंडशिप बैंड
 
मोतियों वाला फ्रेंडशिप बैंड
 
मोतियों वाला फ्रेंडशिप बैंड बनाने के लिए आपको सूई-धागे और मोतियों की जरूरत पड़ेगी। आप अलग-अलग साइज के मोती लीजिए।
 
अब एक लंबा धागा सूई में डालें। धागे को छोटा न लें और इससे लंबा ही रखें।
 
अब मोतियों को आप इन धागों में पिरोते जाएं। अगर आपने अलग-अलग साइज के मोती लिए हैं, तो पहले बड़ा मोती फिर उससे छोटा मोती पिरोते जाएं।
 
अपने साइज के हिसाब से फ्रेंडशिप बैंड में मोती पिरो लें तो बचे हुए धागे को कांट लें और दोनों छोर से धागे पर गठान बांध लें जिससे कि मोती निकल न पाएं।
 
तो लीजिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर पर ही बना सकती हैं मोतियों का फ्रेंडशिप बैंड।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स

घर में नहीं घुसेगा एक भी मच्छर, पोंछे के पानी में मिला लें 5 में से कोई एक चीज

क्या कभी खाया है केले का रायता? जानें विधि

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

आत्मकथा : मेरी अपनी कथा-कहानी

अगला लेख