Friendship Day पर शेयर करें ये मज़ेदार memes

Webdunia
memes for friends in hindi
हर साल की तरह इस साल भी फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाएगा। इस साल friendship day 2023, 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। लाइफ में फन के लिए दोस्त का होना ज़रूरी है। हमारा दोस्त ही होता है जिससे हम बिना सोचे समझे मस्ती मज़क कर सकते हैं। दोस्तों के साथ मस्ती करना जिंदगी के कुछ रोचक लम्हों में से एक होता है। हम अपने दोस्तों के साथ कई ऐसी यादें बनाते हैं जो हमे जिंदगी भर याद रहते हैं। इस फ्रेंडशिप डे इंटरनेट पर कई meme वायरल हो रहे हैं जो आपको ज़रूर देखने चाहिए। चलिए जानते हैं सोशल मीडिया के कुछ मजेदार meme के बारे में....

1. यह meme आपके फूडी फ्रेंड के लिए बहुत बेहतरीन है। यह सीन 3 idiots फिल्म का है। अगर आपके दोस्त को भी खाना बहुत पसंद है या आपका दोस्त कभी खाने के लिए माना नहीं करता है तो आप इसे ये meme शेयर कर सकते हैं। 

2. यह meme आपके उस दोस्त के लिए जो पढता तो सब है पर बताता कुछ नहीं है। साथ ही एक रात पहले फैल होने की बात करता है और अगले दिन एग्जाम हॉल में एक्स्ट्रा शीट भी लेता है। अगर आपका दोस्त भी ऐसा करता है तो तुरंत उसे ये meme फॉरवर्ड करें। 

3. अगर आपके दोस्त को चाय पीना बहुत पसंद है और वो कभी चाय के लिए न नहीं कहता तो आपको यह meme उसे ज़रूर दिखाना चाहिए। आप अपने चाय लवर दोस्त को इस meme के ज़रिए happy friendship day बोल सकते हैं।

4. अगर आप और आपके दोस्त क्लास में बहुत ज्यादा बात करते हैं तो यह meme दोनों के लिए परफेक्ट है। साथ ही आपके दोस्त के एब्सेंट होने पर अगर टीचर आपसे पूछती हैं कि 'तुम्हारे साथ वाला कहां है?' तो आप समझ लीजिए कि आपकी दोस्ती पक्की है। 

5. यह तो हर दोस्ती की कहानी है। एग्जाम के एक दिन पहले हर दोस्त को पढाई के अलावा सभी बातें आती हैं। आपका दोस्त एग्जाम टाइम में ही सबसे फनी बात करता है पर पढाई की बात नहीं। अगर आप भी ऐसे दोस्त को जानते हैं तो उसे यह meme ज़रूर दिखाएं।

ALSO READ: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को दीजिए ये खास Gift, मिलेगी तरक्की और खुशियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

अगला लेख