G-20 Summit : तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने रविवार को कहा कि भारत दक्षिण एशिया में उनके देश का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक क्षमता का इस्तेमाल करने का विश्वास व्यक्त किया। एर्दोआन ने अफ्रीकी संघ के जी-20 का सदस्य बनने की भी सराहना की और कहा कि इससे इस समूह को मजबूती मिलेगी।
जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद एर्दोआन ने कहा कि शिखर सम्मेलन के इतर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, दक्षिण एशिया में भारत हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
एर्दोआन ने कहा कि हम इस वर्ष की शुरुआत में तुर्किए में हुए चुनाव के बाद मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग की क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। एर्दोआन ने अफ्रीकी संघ के जी-20 का सदस्य बनने की भी सराहना की और कहा कि इससे इस समूह को मजबूती मिलेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)