गंगा दशहरा की कथा 2023: कैसे अवतरित हुई थी देव नदी पवित्र गंगा, पढ़ें राजा शांतनु और गंगा मैया की क्या है कहानी

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (15:03 IST)
Ganga Dussehra 2023 : ज्येष्‍ठ माह की दशमी के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था। कैसे अवतरित हुई थी देव नदी पवित्र गंगा और क्या है राजा शांतनु एवं गंगा मैया की कहानी, आओ जानते हैं संपक्षिप्त में। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार गंगा दशहरा का पर्व 30 मई 2023 को मनाया जाएगा।
 
कैसे अवतरित हुई थी देव नदी पवित्र गंगा?
कहते हैं कि गंगा देवी के पिता का नाम हिमालय है जो पार्वती के पिता भी हैं। जैसे राजा दक्ष की पुत्री माता सती ने हिमालय के यहां पार्वती के नाम से जन्म लिया था उसी तरह माता गंगा ने अपने दूसरे जन्म में ऋषि जह्नु के यहां जन्म लिया था।
 
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार ब्रह्माजी ने विष्णुजी के चरणों को आदर सहित धोया और उस जल को अपने कमंडल में एकत्र कर लिया। गंगा अवतरण हेतु ऋषि भागीरथ की तपस्या ने घोर तपस्या की। उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने गंगा की धारा को अपने कमंडल से छोड़ा। तब भगवान शंकर ने गंगा की धारा को अपनी जटाओं में समेटकर जटाएं बांध लीं। 
 
बाद में भगीरथ की आराधना के बाद उन्होंने गंगा को अपनी जटाओं से मुक्त कर धरती पर उतार दिया। यह भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु के अंगूठे से गंगा प्रकट हुई अतः उसे विष्णुपदी कहा जाता है। पुराणों अनुसार वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्गलोक से सबसे पहले शिवशंकर की जटाओं में पहुंची और फिर गंगा दशहरा के दि धरती पर उतरीं। 
राजा शांतनु और गंगा मैया की क्या है कहानी?
जह्नु ऋषि की पुत्री गंगा ने राजा शांतनु से विवाह करके 7 पुत्रों को जन्म दिया और सभी को नदी में बहा दिया। तब आठवां पुत्र हुआ तो राजा शांतनु ने पूछ लिया कि तुम ऐसा क्यों कर रही हो।
 
यह सुनकर गंगा ने कहा कि विवाह की शर्त के मुताबीक तुम्हें ऐसा नहीं पूछना था। अब मुझे पुन: स्वर्ग जाना होगा और यह आठवीं संतान अब तुम्हारे हवाले। वही आठवीं संतान आगे चलकर भीष्म पितामह के नाम से विख्‍यात हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मेष संक्रांति: सौर माह का पहला महीना, जानिए महत्व

बृहस्पति ग्रह की 3 गुना अतिचारी चाल से 8 वर्षों में बदल जाएगा दुनिया का हाल

जानिए अक्षय तृतीया की तिथि क्यों मानी जाती है अति शुभ, क्या लिखा है शास्त्रों में

हनुमान जयंती पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया से बचने के लिए इस राशि के लोग करें इस तरह विशेष पूजा

हनुमान जी के अवतार नीम करोली बाबा के ये 5 संकेत, अच्छे दिनों के आगमन की देते हैं सूचना

सभी देखें

धर्म संसार

खेतां दी हरियाली ते दिलां दी खुशहाली, अपनों को इस खास अंदाज में दें बैसाखी की लख लख बधाइयां

सूर्य का मेष में गोचर 2025, 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ समय

वर्तमान समय में हनुमान जी की प्रासंगिकता

यदि आपका घर या दुकान है दक्षिण दिशा में तो करें ये 5 अचूक उपाय, दोष होगा दूर

भारत और दुनिया में कैसे मनाया जाता है पाम संडे? जानें इस दिन से जुड़ी 10 रोचक बातें

अगला लेख