जदयू ने 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Webdunia
शनिवार, 15 मार्च 2014 (18:01 IST)
FILE
नई दिल्ली। जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें बिहार की 6 सीटें शामिल हैं।

पार्टी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी को जमुई से चुनाव मैदान में उतारा है जबकि पूर्व नौकरशाह केपी रमैया सासाराम से उम्मीदवार होंगे, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से होगा। ये दोनों (अनुसूचित जाति के लिए) सुरक्षित सीटें हैं।

इसके अलावा काराकाट से महाबली सिंह, औरंगाबाद से बागी कुमार वर्मा, गया से जीतन राम मांझी और नवादा से कौशल यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं। जद (यू) ने शनिवार को बिहार के लिए जिन 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें एक महाबली सिंह मौजूदा सांसद हैं जबकि 5 नए चेहरे हैं। बिहार में पहले चरण में 6 सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान होना है।

बिहार के अलावा पार्टी ने झारखंड में 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है जिनमें गिरिडीह से जलेश्वर महतो और चतरा से महेश यादव को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इसके अलावा गुजरात की 5, मध्यप्रदेश की 1 और राजस्थान की 1 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया है।

जद (यू) बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 38 पर भाकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। 2 सीटें बांका और बेगूसराय उसने भाकपा के लिए छोड़ी हैं। गया सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाए गए जीतनराम मांझी बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री हैं।

पार्टी ने मध्यप्रदेश की रतलाम सुरक्षित सीट से नारायण माइडा को उम्मीदवार बनाया है जबकि राजस्थान की बांसवाड़ा सुरक्षित सीट से भानजी भाई चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने गुजरात के बड़ौदा से जादव अंबालाल कानाभाई, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से प्रो. बासव ए. प्रफुल्लभाई, बारदोली (सुरक्षित) से वसावा जगत सिंह, सूरत से वसावा किशोर भाई छोटू भाई और वलसाड़ (सुरक्षित) सीट से शैलेश जी. पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि बाकी के उम्मीदवारों के नाम रविवार को घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि झारखंड में पार्टी भाकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने राज्य की 14 सीटों में से 2 सीटें भाकपा और 1 सीट एमसीसी के लिए छोड़ी हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार