विस्तृत साक्षात्कार के लिए देखें वीडियो....
चुनाव रणनीति पर प्रचार अभियान के बारे में राय कहते हैं कि बनारस के लोग अपनी मिट्टी से जुड़े हैं। हमें जनता इसलिए महत्व देगी क्योंकि हम यहां की संस्कृति और परंपराओं को समझते हैं, जो बाहरी लोग यहां आ रहे हैं वो बनारस की गलियों को ही नहीं जानते, ऐसे लोग बनारस का विकास नहीं कर सकते। वे कहते हैं कि यहां बाहर का आदमी आता है और चुनाव जीतकर चला जाता है। लोगों की उम्मीदें तो व्यर्थ ही चली गईं। मगर अब नरेन्द्र मोदी आएं या जोशी, बनारस में बाहर के किसी व्यक्ति को समर्थन नहीं मिलने वाला। इस बार 'धरतीपुत्र' की लड़ाई है। यहां से वही चुनाव जीतेगा जो मिट्टी का लाल है, यहां का भाई है, परिवार का सदस्य है।