जब यहां के वाशिंदों को लोकसभा चुनाव को लेकर कुरेदा गया तो छूटते ही बोले कि मुसलमान नरेन्द्र मोदी को तो वोट नहीं देंगे। वे कहते हैं कि भले ही उनका इलाका विकास से अछूता है, लेकिन गुजरात में मुसलमानों के साथ जो हुआ है, वोट के जरिए उसका माकूल जवाब देने का मौका आ गया है। सभी लोगों ने एकसुर मं मोदी के खिलाफ नाराजी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी को भी वोट दे देंगे, लेकिन नरेन्द्र मोदी को तो वोट नहीं देंगे।
वे सवाल उठाते हैं कि जब नरेन्द्र मोदी हमसे दुश्मनी पालकर बैठे हैं तो फिर हम उनसे दोस्ती क्यों करें? जब उनसे पूछा गया कि मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन भाजपा से जुड़े हैं, शिया लोग तो भाजपा को वोट देते हैं तो वे बोले कि हम ऐसे लोगों को मुसलमान ही नहीं मानते। भाजपा और उससे जुड़े मुसलमानों को लेकर तो इनमें काफी गुस्सा है, लेकिन गंदी नालियों और खराब सड़कों पर ज्यादा कुछ नहीं बोलते। बस इतना ही कहते हैं हम क्या कर सकते हैं, यह तो नेताओं को सोचना चाहिए।
... तो फिर किसको मिलेंगे मुस्लिम वोट... पढ़ें अगले पेज पर...