लोग साथ आते गए, कारवां बनता गया

अमेठी से दीपक असीम

Webdunia
कुमार विश्वास जब अपनी नामाकंन पद यात्रा 'जन विश्वास यात्रा' लेकर अमेठी मुख्यालय से चले तो सैकड़ा भर लोग रहे होंगे, जिनमें भी बाहरी कार्यकर्ता ज्यादा थे। मगर जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते गए लोग आकर उनके कारवां में शरीक होते रहे।
PR

चौदह किलोमीटर बाद यानी गौरीगंज में ये जनविश्वास यात्रा इतनी बड़ी हो गई थी कि आधा किलोमीटर इलाके में केवल सफेद टोपियां ही नज़र आ रही थीं। अमेठी से गौरीगंज तक जितने गांव पड़े, उनके लोग अपने-अपने इलाके से शामिल होते रहे। दूर गांवों से आने वाले जो लोग लेट हो गए थे, उन्होंने भी रैली को आखिरकार पकड़ लिया और साथ हो गए।

कुमार विश्वास और साथियों को पंद्रह किलोमीटर पैदल चलने में साढ़े चार घंटे लगे। आम आदमी पार्टी और अन्य में फर्क यह है कि इनके कार्यकर्ता सड़क के एक तरफ चल रहे थे और कहीं भी रास्ता जाम नहीं होने दे रहे थे। अगर कहीं कुछ होता तो कार्यकर्ता खुद ट्रैफिक पुलिस का रोल निभाते हुए गाड़ियां पास करा देते। भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि रास्ता बार-बार जाम होता रहा। स्वागत भी जगह-जगह खूब हुआ।

कुमार विश्वास की इस पदयात्रा ने अचानक मानो एक माहौल अमेठी में बना दिया और बसों में, टैंपो में, चाय की दुकानों पर, चौराहों पर चर्चा का विषय अचानक यह हो गया कि चुनाव तो कुमार विश्वास लड़ रहे हैं और इस बार राहुल को कड़ी टक्कर है। नामांकन तो खैर और लोगों ने भी भरे मगर न तो किसी के पास इतनी भीड़ थी और ना ही भीड़ में वो उत्साह था।

अगले पन्ने पर, कुमार की रैली का क्या था खास...


अलग-अलग गांवों से करीब बीस ढोलक वाले आ गए थे। ढोलक थी तो फिर नाच भी था। हरे रंग की गुलाल भी थी। दिल्ली से कई लड़कियां भी आई थीं। कुमार विश्वास ने पैदल चलना सबके लिए जरूरी नहीं किया था। जो चल सकता था, वो चल रहा था और थकने वाले पीछे धीरे-धीरे आ रही गाड़ियों में बैठते जा रहे थे।
PR

गौरीगंज में कार्यकर्ताओं को खाना दिया गया। पैकेट में छह-छह पूरियां और बिना तेल की कोई सब्जी। सभी ने यहां खाना खाया और चल पड़े नामांकन भरने। मजाल है जो कुमार विश्वास या दिल्ली से आई हुई टीम के माथे पर कोई शिकन हो या थकन का कोई निशान हो। नामांकन के बाद जरूर कुमार विश्वास गाड़ी से वापस गए मगर अमेठी में कल चारों तरफ टोपियां ही टोपियां थीं।

निश्चित ही इस बार राहुल (अगर जीत रहे हैं) तो बहुत कम वोटों से जीतेंगे। बसपा का काम सायलेंट मोड पर चल रहा है। स्मृति ईरानी को संगठन और संघ का सहारा है। कुमार विश्वास के पास युवाओं का उत्साह है। राहुल के पास बस परंपरागत वोट हैं। सवाल यह है कि क्या ये वोट इतने हैं कि इन सभी की नुकसानी पाटने के बाद भी इज्जत लायक बच सकें। कुछ हजार वोटों की जीत तो राहुल के लिए हार जैसी ही होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं