मोदी के आगे जातियां बोदी

उत्तरप्रदेश से दीपक असीम

Webdunia
रविवार, 13 अप्रैल 2014 (15:09 IST)
उत्तरप्रदेश ही नहीं, बिहार झारखंड और कहना चाहिए पूरी हिन्दी पट्‌टी में मोदी का जबरदस्त क्रेज है, इसमें कोई शक नहीं। लोग उनका भाषण सुनने खुद होकर भले न जाएं, पर वोट उन्हें देने का मन बना चुके हैं।
FILE

इस हल्ले में कई ऐसे लोग भी चुनाव जीत जाएंगे, जो मोदी नहीं होते तो शर्तिया हार जाते। अभी यूपी में जो रेकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है, उसका फायदा मोदी के चलते भाजपा को ही मिलने वाला है। आगे जहां-जहां मतदान है, वहां भी खूब मतदान होगा, ऐसी संभावना है और उसका फायदा भाजपा को मिलेगा, इसकी भी उम्मीद है।

नरेन्द्र मोदी का उभार क्या महज इत्तफाक है? क्या वाकई मोदी के कारण इलाकाई पार्टियों का वजूद खतरे में है? दोनों सवालों का जवाब फिलहाल 'हां' है। मोदी का उभार मनमोहन सिंह जैसे नेता के कारण हुआ, जो व्यक्तित्वविहीन हैं।

देश ऐसे नेता को पसंद नहीं करता जिसकी अपनी कोई हैसियत, कोई शख्सियत न हो फिर चाहे ऐसा आदमी कितना ही काबिल क्यों न हो। देश ऐसे आदमी को भी पसंद नहीं करता, जो अरविंद केजरीवाल की तरह कुर्सी छोड़ दे।

देश पसंद करता है मोदी जैसे शख्स को जिसने गुजरात दंगों पर माफी नहीं मांगी तो नहीं मांगी। दुख जताने की बात आई तो कह दिया कि कुत्ते का पिल्ला भी मरे तो दुख होता है।

मोदी ने इस तरह से हिन्दुत्व समर्थकों का दिल जीता और कथित सुशासन से युवा और पढ़े-लिखे लोगों को अपनी तरफ कर लिया। दिल में हिन्दुत्व की भावना रखने वाले भी कहने लगे कि हम तो मोदी के विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे। ऐसा कोई दूसरा नेता भाजपा के संक्षिप्त इतिहास में है ही नहीं, जो दोनों मोर्चों पर इतना कामयाब हो।

अगले पन्ने पर... मोदी को लेकर उठ रहे हैं यह सवाल...


मगर कुछ संशय अभी भी बाकी हैं। क्या एनडीए को इतनी सीटें मिल पाएंगी कि मोदी आराम से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकें? अगर ऐसा नहीं हुआ, तो क्या होगा? जोड़-तोड़ होगी तो क्या चुनाव के पहले मोदी की मुखालफत कर रहे लोग मोदी के पीएम बनने पर उन्हें समर्थन देंगे?

इससे भी बड़ी आशंका यह है कि मोदी यदि पीएम बन गए तो सवा सौ करोड़ लोगों की उम्मीदों पर कैसे खरे उतरेंगे? गैस के दाम दोगुने होने को हैं। चुनाव के बाद हो जाएंगे जिसका असर हर चीज पर पड़ेगा।

लोग कहेंगे मोदी के आते ही महंगाई बढ़ गई। इससे आगे चलते हैं। मोदी ने पूरे देश को इस तरह सम्मोहित किया है कि आप मुझे प्रधानमंत्री बनाइए तो सही, आपका हर कष्ट दूर न हो जाए तो कहना।

मगर क्या इतने बड़े देश में ऐसा करना संभव है? लाखों गांवों में सड़क, बिजली, पानी देना क्या मुमकिन है? रातोरात सरकारी महकमों में पैठा भ्रष्टाचार क्या एक मोदी के आने से दूर हो जाएगा? करोड़ों लोगों को क्या रातोरात या दो-ढाई बरस के अंदर भी रोजगार मिल सकेगा? लोगों की अपेक्षाएं इतनी ज्यादा हैं कि पूरी नहीं हो सकतीं।

एक बार मोदी के पीएम बन जाने के बाद जनता यह बहाना नहीं सुनेगी कि हमें पूर्ण बहुमत नहीं मिला इसलिए हम कुछ नहीं कर पाए। अटल बिहारी के समय यह गलती हो चुकी है। मुद्‌दे पीछे रखकर सत्ता हासिल कर ली थी, तो 10 साल सत्ता से दूर हुए हो चुके हैं।

अगर मोदी जनता की अपेक्षाएं पूरी नहीं कर पाए तो शायद यह वाला वनवास और लंबा होगा। फिलहाल तो मोदी ने यूपी के सारे जातीय समीकरण बिगाड़ दिए हैं। अच्छा यह है कि लोग जात-पात से ऊपर उठकर वोट देना सीख रहे हैं। काश! कि वे धर्म के ऊपर भी उठ पाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

सभी देखें

नवीनतम

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब