राहुल हवाई जहाज में, इसलिए मैं पैदल-विश्वास

-अमेठी से दीपक असीम

Webdunia
PR
' राहुल गांधी जब नामांकन भरने आए तो तीन हवाई जहाज आए थे। वो पैसा मेरे टैक्स का था। एक में वे थे, एक में उनकी अम्मा थीं और एक में उनकी बहना। मैं आम आदमी हूं इसलिए अमेठी मुख्यालय से गौरीगंज तक 15 किलोमीटर पैदल चलकर जाऊंगा।' यह कहना है आम आदमी पार्टी से अमेठी लोकसभा उम्मीदवार कुमार विश्वास का। उनके चुनाव दफ्तर पर उनसे चलते-फिरते कुछ चर्चा हुई।

किन मुद्‌दों पर चुनाव लड़ रहे हैं?
कुछ मुद्दे तो वही हैं सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा...। मगर मूल मुद्‌दा है जनप्रतिनिधि का जनता के लिए यहां मौजूद रहना। मेरा मुख्य मुद्‌दा यही है कि मैं यहां हमेशा रहूंगा। अमेठी के लोगों के लिए काम करूंगा।

मकान खरीद लिया?
बिलकुल खरीद लिया है। आवास विहार कॉलोनी, गम्मौर रोड पर। मैं राहुल गांधी की तरह नहीं हूं। जब राहुल से सरकारी अधिकारी ने पूछा कि आपका पता क्या है, तो कहने लगे कमरा नंबर एक, मुंशीगंज गेस्ट हाउस। सरकारी अधिकारी ने उन्हें यहां का निवासी मानने से इनकार कर दिया था।

आपके कार्यकर्ता तो सब बाहरी लोग...?
बाहर से तो लोग आज आए हैं। यहां पर मैंने 25 हजार कार्यकर्ता बनाए हैं। 16 हजार तो बूथ कार्यकर्ता ही हैं। 'एक बूथ दस यूथ' का नारा दिया गया है। पिछले साढ़े तीन महीनों में मैंने ग्यारह सौ पचास गांवों की धूल छानी है। चालीस रातें गांवों में गुजारी हैं। इतने दिन तो आज तक सब मिलाकर भी राहुल अमेठी के गेस्ट हाउस में नहीं रुके।

चुनाव हार जाएंगे तब भी यहीं रहेंगे?
चाहे कुछ हो जाए यहीं रहूंगा। वैसे मैं चुनाव जीत रहा हूं।

वाकई 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे?
हां, बिल्कुल...मुझे आदत हो गई है। मेरा वजन 10 किलो घट गया है। हालांकि पहले भी ज्यादा नहीं था। पैदल जाने की वजह यह है कि मैं आम आदमी हूं। गांव वालों की तरह मैं भी बहुत पैदल चल सकता हूं। राहुल गांधी जब नामांकन भरने आए थे तो तीन हवाई जहाज आए थे। एक में वे खुद थे। एक में अम्मा और एक में बहना। तीनों विमान सरकारी थे। यानी मेरे टैक्स के पैसों से वे हवाई जहाजों में घूम रहे हैं। रामायण की एक चौपाई है- रावण रथी, विरथ रघुवीरा, देख विभीषण भयउ अधीरा...। यानी रावण रथ पर थे और राम बगैर रथ के...। मैं आम आदमी हूं, बिना विमान, बिना गाड़ी के।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं