सवाल यह है कि दूसरे नंबर पर कौन होगा?

-अमेठी से दीपक असीम

Webdunia
अमेठी में जिससे पूछो वो यही कहता है कि चुनाव तो राहुल गांधी जीतेंगे। इस परिवार ने अमेठी के लिए बहुत कुछ किया है। हर किसी के पास सुनाने के लिए कुछ न कुछ है। मिसाल के तौर पर साइकिल रिक्शा वाले ने बताया कि पहले साठ रुपए सालाना रिक्शा की लायसेंस फीस लगती थी। अब राहुल गांधी ने वो फीस बंद करा दी है। इसी तरह दुकान लगाने वालों से नगर निगम 10 रुपए रोज लिया करता था। मगर राहुल ने यह दस रुपए की वसूली भी बंद करा दी। जितने लोग उतनी बातें। सभी राहुल का गुणगान करते हैं।
FILE

हालांकि कुछ लोग नाराज भी हैं। उनका कहना है जीतेंगे तो राहुल गांधी, पर इस बार उतने वोट नहीं मिलेंगे। कारण यह है कि राहुल गांधी अमेठी आने के नाम पर गेस्ट हाउस में आते हैं और बीस पदाधिकारियों से मीटिंग करके चले जाते हैं। आम लोगों से मिलते ही नहीं। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। जबसे राहुल इस सीट पर आए हैं, तभी से ये दिक्कत है। वर्ना सोनिया गांधी के समय यह नहीं था। सबसे मिलना-जुलना होता था। सोनिया और राहुल की स्टाइल अलग है।

जब लोगों से पूछा कि नंबर दो पर कौन रहेगा, तो इसमें उनका जवाब बंटा हुआ था। कुछ लोग कुमार विश्वास को नंबर दो पर देख रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि स्मृति ईरानी नंबर दो पर रहेंगी क्योंकि भाजपा के चाहने वाले इधर भी बढ़ रहे हैं। फिर मोदी का थोड़ा बहुत इफेक्ट इधर भी है। भाजपा के पास संगठन है। कुमार विश्वास के पास क्या है।

मगर जब कुमार विश्वास के दफ्तर पर जाकर देखा जाए तो सबसे अधिक गहमा-गहमी उन्हीं के दफ्तर में दिखती है। लैपटॉप चल रहे हैं, लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं, मतदाता सूची पर काम कर रहे हैं। उन्हें देखो तो लगता है कि चुनाव वही जीतने वाले हैं। इसमें दो राय नहीं कि अमेठी का चुनाव दिलचस्प होने वाला है।

कुमार विश्वास जिस तरह की मेहनत यहां कर रहे है, वैसी तो अरविंद भी वाराणसी में नहीं कर रहे। बाहर से देखने पर यही लगता है कि कुमार विश्वास राहुल को जबरदस्त टक्कर देंगे। गलियों में भी कुमार के होर्डिंग और आम आदमी पार्टी के ऑफिस है। गाड़ियों से भी उनका प्रचार होता है। प्रचार में तो वही अव्वल हैं। मगर ये कांग्रेस की घरू सीट है। यहां साढ़े सोलह लाख वोटर हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में हजारों गांव हैं। इतनी जल्दी नहीं कहा जा सकता कि कौन नंबर वन कौन दूसरा और कौन तीसरा रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

सभी देखें

नवीनतम

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब