आईफा में भी 'अबकी बार, मोदी सरकार'

Webdunia
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (12:49 IST)
टैम्पा बे, फ्लोरिडा। यहां पिछले शनिवार को आयोजित आईफा अवार्ड समारोह में हिंदी फिल्म जगत के सितारों की एक झलक देखने पहुंचे अनिवासी भारतीय दर्शकों पर भी देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का पारा चढ़ा नजर आया। चार घंटे से ‍अधिक कार्यक्रम के दौरान कई बार बीच में 'अबकी बार, मोदी सरकार' का नारा खूब लगा।

15 वें आइफा अवार्ड समारोह में शनिवार को आए कुछ भारतीय मूल के नागरिकों ने कहा कि वे देश में चल रहे लोकसभा चुनाव पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उनका कहना था कि उन्हें लगता है कि अब भारत में भी बदलाव का समय आ गया है। उन्‍होंने कहा कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

यहां पिछले 26 वर्षों से रह रहीं वसुधा पटेल का मानना है कि 'अब समय आ गया है कि भारत में बदलाव हो। हमने कांग्रेस को 10 साल दिए और अब हम बदलाव चाहते हैं। हम चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। मुझे आशा है कि कम से कम इस बार तो हमें बदलाव देखने को मिलेगा।'

क्या हैं नरेन्द्र मोदी से लोगों को उम्मीदें... पढ़ें अगले पेज पर...


अपने परिवार के साथ यहां 10 वर्षों से रह रहे एक अन्य अन‍िवासी भारतीय दर्शक ने भी कुछ इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं। उनका भी कहना था, 'हमने कांग्रेस को 10 साल दिए, लेकिन हमें देश में कहीं भी विकास नहीं दिखा। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो जाएगा।'

देश में 16वीं लोकसभा के लिए नौ चरणों में मतदान कराया जा रहा है। अब तीन चरणों का मतदान बाकी है। 12 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा तथा 16 मई को मतगणना होगी।

गुजरात से यहां पिछले 35 वर्षों से रह रही एक अनिवासी भारतीय महिला का कहना है कि 'गुजरात में हुआ विकास मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के बारे में बहुत कुछ कहता है। यदि वह सत्ता पाने में सफल होते हैं, तो मेरे खयाल से वह देश में परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे। वे प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं और अब हमें चुनाव नतीजों का इंतजार है।'
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप