क्या मोदी विरोधी प्रचार में कोई दम है?

Webdunia
क्या यह कहना भी उचित होगा कि मोदी का चुनावी भाग्य पूरी तरह से सुस्पष्ट है? हालांकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी आम आदमी के लिए उम्मीदें लेकर आए हैं, लेकिन उनके काम करने की शैली से लोगों में चिंता होना स्वाभाविक है। हालांकि बहुत अधिक आत्मविश्वास से भरे दिल्ली के भाजपा प्रमुख हर्षवर्द्धन कहते हैं कि अब तो देवता भी मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकते हैं।

FILE

डेलीमेल ऑन लाइन में प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का कहना है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई ईश्वरीय ताकत ही रोक सकती है। राजनीतिक विशेषज्ञ, चुनाव विशेषज्ञ और मीडिया से जुड़े लोग मानते हैं कि मोदी का प्रधान मंत्री बनना लगभग तय है।

इनमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जोकि मोदी के आलोचकों के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन अगर एक बार हम यह मान लें कि मोदी अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तब क्या हमें कोई चिंता करने की जरूरत है। कोई भी नीर-क्ष‍ीर विवेक रखने वाला व्यक्ति जानता होगा कि मोदी को लेकर जो अच्छी और बुरी बातें कही जा रही हैं उनमें कहीं ना कहीं थोड़ी सच्चाई भी है।

पिछले कुछेक वर्षों के दौरान मोदी ने बड़ी सावधानी से अपनी छवि एक प्रगतिशील, विकासोन्मुखी नेता के तौर पर विकसित की है। इसका बहुत अधिक श्रेय उनकी पीआर मशीनरी को जाता है, लेकिन इन सारी बातों के अलावा मोदी की छवि एक धर्म‍निरपेक्ष और समावेशी नेता की नहीं बन सकी है। भाजपा में बहुत से लोग ऐसे हैं जोकि उनकी तानाशाहीपूर्ण कार्यशैली का शिकार हुए हैं। फिलहाल याद करें कि वाजपेयी युग के महत्वपूर्ण नेताओं, जैसे यशवंत सिन्हा, जसवंतसिंह और मुरली मनोहर जोशी को हाशिए पर पहुंचा दिया गया है।

अब तो स्थिति यहां तक हो गई है कि शुरुआत में सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद के लायक लोगों में गिना जाता था, लेकिन अब स्थिति यह है कि पार्टी फोरम पर ही सुषमा की आवाज को दबाया जा रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में एक गोपनीय अमेरिकी संदेश में कहा गया था, 'वह भय और धमकी के सहारे काम करते हैं और उनके फैसलों में सामंजस्य और सर्वसमावेश का अभाव रहता है।' यह संदेश 2006 में भेजा गया था, लेकिन नहीं लगता है कि अब भी स्थिति बहुत बदली है।

वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में करीब दो हजार मुस्लिम मारे गए थे, लेकिन मोदी ने इसके लिए एक बार भी पछतावा जाहिर नहीं किया।

वे हिंसक घटनाओं से जुड़े थे या नहीं, यह एक कानूनी मुद्दा हो सकता है लेकिन कांग्रेस को 1984 के दंगों की याद दिलाकर वे अपनी नैतिक और आचार संबंधी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने के बाद मोदी में सकारात्मक परिवर्तन दिखे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो देश के लोगों को इस बारे में चिंता करनी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

सभी देखें

नवीनतम

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त