कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए आज मोदी के विवाह का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी को अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख करने में कई चुनाव का समय लग गया।
गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'नहीं जानता कि वे अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं। दिल्ली में वह महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता।'
मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वह एक विवाहित व्यक्ति हैं।
पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले खाने को खाली छोड़ दिया करते थे। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले खाने को खाली छोड़ दिया था।
राहुल के हमले के जवाब में भाजपा ने कहा है कि राहुल हलफनामा ठीक से पढ़े मोदी ने कुछ झूठ नहीं बताया और कुछ भी गलत नहीं लिखा।
अगले पन्ने पर... रविशंकर का पलटवार, राहुल से बोले...