जानिए मजेदार रोचक तथ्य

Webdunia
बुधवार, 3 दिसंबर 2014 (10:52 IST)
दुनिया के मजेदार तथ्य जो आप जानना चाहते हैं। हर क्षेत्र के ये मजेदार तथ्य आपको गुदगुदाने के साथ ही आपका ज्ञान भी बढ़ाएंगे। पेश हैं ऐसे ही मजेदार तथ्य-

- खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है क्योंकि दिमाग इस सेंसेशन को नकार देता है।

- वैज्ञानिकों के हिसाब से दिमाग जानबूझकर कुछ चीजों को भूल जाता है ताकि नई चीजों को स्टोर करने के लिए जगह बनी रहे।

- आपका इम्यून सिस्टम हर दिन कम से कम एक ऐसे सेल को खत्म कर देता है जो अगर बचा रह जाए तो कैंसर में तब्दील हो जाए।

- अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट ओपन इंटरनेट पर कोई और काम भी कर रहे हैं तो फेसबुक आपकी सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है।

- बेनजाइ स्काय डाइविंग एक असली गेम है जिसमें कोई भी व्यक्ति हवाई जहाज से पहले अपना पैराशूट फेंकता है और फिर उसे पकड़ने के कूदता है।

- कैनेडा में एक यूनिवर्सिटी में एक 'पपी रुम' यानी पिल्लों का कमरा है जहां स्टूडेंट्स पिल्लों के साथ खेलकर टेंशन दूर कर सकते हैं।

- कैनेडा में तीन मिलियन से ज्यादा झीलें हैं जो कि सारी दुनिया के देशों को मिलाकर होने वाली कुल झीलों से भी ज्यादा हैं।

- न्यूज़ीलैंड ज़ीलैंडिया नाम के महाद्वीप हिस्सा है जिसका 93 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।

- सेल फोन रेडिएशन से इंसोमनिया यानी नींद न आने की बीमारी हो सकती है इसलिए सोने के पहले सेल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

- हर महीने करीब तीन से पांच बार चॉकलेट खाकर आप अपनी उम्र बढा सकते है। चॉकलेट दिल को मजबूत करती है।

अगले पन्ने पर, डॉक्टर की लिखावट के कारण होती है मौत...

- डॉक्टरों की न समझ में आने वाली लिखावट के कारण हर साल 7,000 से भी ज्यादा लोग मर जाते हैं।

- लाल रंग के वाहनों के एक्सीडेंट अन्य किसी भी रंग के वाहनों की तुलना में ज्यादा होते हैं।

- एक जिराफ की किक इतनी शक्तिशाली होती है कि यह किसी शेर के सिर को धड़ से अलग कर सकती है।

- अबुधाबी के एमीरेट्स पैलेस में एक ऐसी मशीन है जिसमें से नोटों के बजाय सोने के बार निकलते हैं।

- लगातार 17 घंटे जागने पर आपकी काम करने की क्षमता में उतनी ही कमी आती है जितनी की वाइन के दो ग्लास पीने के बाद आती है।

- सन् 1940 के पहले गुलाबी कलर आदमियों का पसंदिदा रंग था जबकि नीले रंग पर महिलाओं का रंग होने की छाप थी।

- उंगलियां चटकाने से कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि आपको जो आवाज सुनाई देती है वह गैस बबल के फूटने से निकलती है।
अगले पन्ने पर, हैरी पॉटर का मजेदार तथ्य...


- डेनियल रेडक्लीफ (हैरी पॉटर) ने एक ही ड्रेस को लगातार छ: महीने तक इसलिए पहना क्योंकि वह फोटोग्राफरों से इतने परेशान थे कि हर नए फोटो को पुरानी ड्रेस के साथ पुराने समय में लिया हुआ साबित करना चाहते थे।

- अंडा ताजा होने पर पानी में तैरता है और पूराने अंडे पानी में डूब जाते हैं।

- एक चींटी में अपने कुल वजन का 50 गुना और मधुमक्खी अपने वजन का 300 गुना भार संभाल सकती है। यह वजन इंसान के लिए टन वजन खींचने के बराबर है।

- रिलेशनशिप में आने वाली समस्याएं आदमियों पर ज्यादा प्रभाव डालती हैं फर्क सिर्फ इतना है कि वे इसे छुपा लेते हैं।

- शापिंग करते वक्त पैसे बचाने का तरीका है कि आप किसी भी चीज को हाथ न लगाएं। किसी चीज को छूने से आपके द्वारा उसे खरीदने की संभावना बढ़ जाती है और आप ज्यादा पैसे देकर भी उसे खरीदते हैं।

- आपकी ब्राउन आंखो के नीचे एक हल्के नीले रंग की परत होती है और जिसे काफी महंगी सर्जरी के बाद उपर लाया जा सकता है तो इस तरह से आंखो का कलर बदलवा पाना मुमकिन है।

- सन 1822 के पहले सांइटिस्ट नाम का शब्द मौजूद नही था बल्कि नेचुरल फिलॉसफर शब्द इस्तेमाल किया जाता था।

- करीब 85 प्रतिशन लोग करीब चार घंटो तक नाक के एक तरफ से सांस लेते हैं और उसके बाद अगले चार घंटो दूसरी तरफ से सांस  लेते हैं।
अगले पन्ने पर, चलने से ज्यादा, जॉगिंग से फायदा...

-

जागिंग करने से ज्यादा फेट आप चलकर कम कर सकते हैं।

- मोटा ग्लास का सामान गर्म पानी से जल्दी टूटता है बजाय पतले ग्लास के।

- भारत के एक व्यक्ति ने पेड लगाना शुरु किए थे जब वह 16 साल का था और अब उसकी उम्र 47 साल है तथा वह अपने द्वारा लगाए हुए जंगल में रहता है। इस जंगल में शेर, चीते, हाथी और अन्य जानवर भी हैं।

- अमेरिका में 'फोर कार्नर' नामे की एक जगह है जहां पर खडा इंसान असल में एक साथ चार राज्यों में खडा होता है।

- हंसों का पूरी जिंदगीभर केवल एक ही पार्टनर होता है और अगर उनका यह साथी मर जाए तो संभव है कि बचा हुआ हंस भी दिल टूटने की वजह से मर जाए।

- इंसान खाना निगलते वक्त सांस नहीं ले सकते।

- महिलाओं को वे आदमी ज्यादा अच्छे लगते हैं जिन्हें महिलाओं से जुडी खास बाते याद रहती हैं।

- एक वेबसाइट 'essaytype' पर कोई भी टॉपिक डालने के कुछ ही मिनट बाद उस टॉपिक पर पेपर लिखकर आ जाता है।

- सिंगापुर एयरलांइस में लाशों को रखने के लिए खास जगह होती है उन लोगों के लिए जो यात्रा करते हुए मर जाते हैं।

- टीवी को चालू रखकर सोने को चिंता और अवसाद की निशानी माना जाता है और ऐसे लोगों को सुबह जागने में भी परेशानी होती है।

- रशिया में अमीर लोग अधिकतर नकली एम्बुलेंस  का इस्तेमाल सामान्य वाहनों के तौर पर करते हैं शहर के ट्रैफिक से बचने के लिए।

- इन नकली एम्बुलेंस में मेडिकल सामान नहीं बल्कि सोफा सेट और टीवी होते हैं।
Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

06 मई : मोतीलाल नेहरू की जयंती, जानें 15 रोचक तथ्य

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक