कैसे हुई T-shirt की invention?

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2023 (16:41 IST)
- ईशु शर्मा
 
आज के दौर में कॉलेज या कैसुअल ऑउटफिट (casual outfit) के लिए हम टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। साथ ही अगर जनरेशन ज़ी (generation Z) के स्टाइल की बात की जाए तो युवा में ओवर साइज (oversize) टी-शर्ट भी काफी प्रचलित है। पर टी-शर्ट पहनते समय आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर टी-शर्ट कि शुरुआत कैसे हुई होगी या टी-शर्ट की खोज किसने की होगी? आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए आपको टी-शर्ट का इतिहास बताएंगे जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे-
 
कैसे हुई टी-शर्ट की शुरुआत?
 
आपको बता दें कि टी-शर्ट की शुरुआत अंडरगारमेंट (undergarment) के रूप में हुई थी यानी टी-शर्ट को बनियान की तरह पहना जाता था। टी-शर्ट की शुरुआत अमेरिकी मजदूरों द्वारा की गई थी क्योंकि 19वीं सदी में अमेरिकी मजदूर जंप सूट (jumpsuit) पहनते थे। गर्मी से बचने के लिए अमेरिकी मजदूरों ने अपना जंप सूट (jumpsuit) दो हिस्सों में बांट लिया था। इसके बाद टी-शर्ट का उत्पादन 1898 में हुआ, लेकिन 1913 में टी-शर्ट को अमेरिकी नौसेना में यूनिफार्म के रूप में शामिल किया था।
 
उपन्यास में सबसे पहले टी-शर्ट शब्द प्रयोग किया गया : 1920 में पहली बार टी-शर्ट शब्द इंग्लिश डिक्शनरी (English dictionary) में शामिल किया गया था। दरअसल F. Scott Fitzgerald ने अपने उपन्यास ‘This Side of Paradise’ में इस शब्द को इस्तेमाल किया था। पर इस शब्द को इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल करने के बाद भी टी-शर्ट को बनियान की तरह ही पहना जाता था।
हॉलीवुड में पहली बार पहनी गई थी टी-शर्ट : 1950 के दौर में अमेरिकी अभिनेता Marlon Brando व James Dean द्वारा एक हॉलीवुड सीन (Hollywood scene) में पहली बार टी-शर्ट को आउट वियर (outwear) की तरह पहना गया था। पर इसके बाद भी टी-शर्ट लोगों में इतनी प्रचलित नहीं थी और इसे सिर्फ पुरुषों द्वारा ही पहना जाता था। 1970 के दौर में टी-शर्ट महिलाओं द्वारा भी पहनी जाने लगी।
 
टी-शर्ट प्रिंटिंग और ग्राफ़िक की शुरुआत : टी-शर्ट की पहली प्रिंटिंग (printing) एक राजनीतिक कैंपेन (campaign) के द्वारा की गई थी जिसमें 1948 में एक अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार Thomas E dewy ने पहली बार टी-शर्ट पर स्लोगन प्रिंट करवाया ‘Dew it with Dewey’ इसके बाद 1950 के दौर में एक प्रिंटिंग कंपनी Tropix Togs ने वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) के किरदार को प्रिंट करने का लाइसेंस लिया। इसके बाद 1992 में कोको शनेल (Coco Chanel) नामक फेमस ब्रांड ने टी-शर्ट का प्रयोग टैंक टॉप (tank top) के रूप में किया जिसमें उन्होंने अपना लोगो लगाया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

अगला लेख