World Computer Literacy Day 2023: अंतरराष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस आज

Webdunia
world computer literacy day:आज समूची दुनिया के कार्य कम्प्यूटर पर किए जा रहे हैं। कोविड-19 के दौर में असंभव चीजें भी संभव हो पाई, क्योंकि लोकल कंपनी से लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की कंपनियों के काम कम्प्यूटर की मदद से घर से किए गए। ये है कम्प्यूटर की ताकत। हर साल 2 दिसंबर को विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक करना और इस की मूल बातें सिखाना है।
 
इस दिवस को मनाने का भी यही उद्देश्य है जिन्हें कम्प्यूटर के बारे में ज्ञान नहीं है, जो चलाना नहीं जानते हैं वे उन्हें इसके बारे में साक्षर करना, क्‍योंकि किसी भी प्रकार का काम करने के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अन्यथा वह अच्‍छी नौकरी नहीं कर पाएगा। 
 
तो आइए जानते हैं 2 दिसंबर को ही क्यों कम्प्यूटर साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है-  
 
विश्‍व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस को मनाने की शुरुआत भारतीय कम्प्यूटर कंपनी राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIIT) ने साल 2001 में अपनी 20वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए की थी। बता दें कि पहला विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर 2001 को मनाया गया था और तभी से यह एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है, जो दुनिया भर में कम्प्यूटर के उपयोग को बढ़ावा देता है।
 
यह दिन डिजिटलीकरण के महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। वर्तमान में हर दिन पूरी दुनिया में 2 लाख कम्प्यूटर रोज बिकते हैं। ऐसा किसी को ज्ञात नहीं था कि कम्प्यूटर का युग इतनी तेजी आ जाएगा।   
 
जब कोविड महामारी का समय आया, उस दौरान 99 प्रतिशत लोग घर से काम कर रहे थे। इस दौरान कई लोग हिल स्‍टेशन पर चले गए। वादियों के बीच रहकर अपना काम कर रहे थे। इस तरह कम्प्यूटर आज के युग में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। 

वर्तमान में पूरी दुनिया कम्प्यूटर से अपना सभी कार्य कर रही है। फिर वह पढ़ाई हो, नौकरी हो, कोई मीटिंग, क्‍लास हो सब कुछ। यह एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन गया है। कम्प्यूटर से आज के वक्त में काम करना बहुत आसान हो गया है। 

बता दें कि हर साल विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस को एक निर्धारित थीम के अनुसार मनाया जाता है। फिलहाल विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस थीम 2023 की थीम घोषित नहीं की गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाएं ये सब्जियां, स्वास्थ्य रहेगा दुरुस्त

सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वालों के लिए मार्गदर्शन हैं पद्म विभूषण रतन टाटा के 10 प्रेरणादायक कोट्स

फिटकरी के स्किन से लेकर सेहत तक के लिए हैं ये गजब के फायदे, जानकर आप भी करेंगे इस्तेमाल

कहीं आपके घर तो नहीं आ रहा मिलावटी गुड़, इन 5 ट्रिक्स से घर पर ही करें गुड़ की शुद्धता की पहचान

नॉर्मल डिलीवरी के लिए करें शरीर को तैयार, मां और शिशु दोनों के लिए है फायदेमंद

सभी देखें

नवीनतम

करवा चौथ के चांद पर बेहतरीन कविता : तुम जल्दी आ जाना

पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? इन बातों का रखें विशेष ध्यान

करवा चौथ पर अपनी राशि के अनुसार करें दान, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

शरद पूर्णिमा पर करिए ये 5 उपाय, पूरे साल बरसेगा धन

Sharad Purnima Kheer: शरद पूर्णिमा पर बनाएं ये 7 प्रकार की खीर

अगला लेख