गुजरात चुनाव : सभी सीटों पर लड़ेगी राकांपा

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2017 (15:42 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कहना है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एकसाथ लड़े थे। वर्तमान में गुजरात विधानसभा में राकांपा के दो विधायक हैं।
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गठबंधन राकांपा द्वारा अधिक सीटों की मांग करने के कारण टूटा है। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘हम सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बजाय हमारा सभी सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ना बेहतर होगा। आज राकांपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने की संभावना है।
 
कांग्रेस ने कल रात 77 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस पहली सूची में वे सीटें भी शामिल थीं जिनकी मांग राकांपा कर रही थी। कांग्रेस के राज्य प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि राकांपा को गुजरात में अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीटों की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीटों का बंटवारा तभी संभव हो पाता, अगर उन्होंने सीमित मांग रखी होती। गुजरात में चुनाव नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख