Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में सब दुखी हैं, सुखी हैं तो सिर्फ दो...

हमें फॉलो करें गुजरात में सब दुखी हैं, सुखी हैं तो सिर्फ दो...
, बुधवार, 1 नवंबर 2017 (17:52 IST)
-वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ट्‍वीट पर खासे सक्रिय हैं। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि गुजरात में सब दुखी हैं। सुखी हैं तो सिर्फ अडानी और मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी। 
 
उल्लेखनीय है कि पटेल लगातार भाजपा पर हमले कर रहे हैं। इसके चलते सोशल मीडिया में उनकी अच्छी खिंचाई भी हो रही है। लोग उन्हें कांग्रेस का एजेंट तक बोल रहे हैं। इस ट्‍वीट के जवाब में भी लोगों ने ‍उनके खिलाफ तीखे कमेंट किए। हालांकि समर्थन में लोगों ने ट्‍वीट किए। 
ज्योतिसिंह नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि जो लोग कश्मीर को आज़ादी देने की वकालत करते हैं,
वो लोग सोच रहे हैं की गुजराती इस बार “नमो” को छोड़कर “नमूने” को चुनेंगे। उनका इशारा पी. चिदंबरम के उस बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को स्वायत्तता देने की बात कही थी। ज्योति ने एक अन्य ट्‍वीट में यह भी कहा कि जो लोग 20 साल से पार्टी अध्यक्ष नहीं बदल पाए, वे कांग्रेसी देश को क्या बदलेंगे। 
अनुपम शर्मा नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि कांग्रेस जीती तो सोनिया गांधी जिंदाबाद और भाजपा जीती तो भारत माता की जय। आप क्या सुनना पसंद करेंगे 2019 में? एक अन्य व्यक्ति ने लिखा भाई, मैं भी गुजरात से हूं और बहुत खुश हूं। 
 
जिग्नेश मेवानी (जिग्नेश फैंस क्लब) के ट्‍वीट में एक फोटो भी पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था- गुजरात में दलितों को मारा, गुजरात में पाटीदारों को मारा, गुजरात में पुलिस ने दमन किया, गुजरात पूरा जलने लगा कर्फ्यू लगा, गुजरात में नलिया कांड हुआ पर साहब (नरेन्द्र मोदी) नहीं आए। प्रजा से प्रेम नहीं सिर्फ सत्ता से प्रेम है मोदीजी को। अमित शर्मा ने ट्‍वीट किया कि मुझे हार्दिक और अल्पेश ठाकोर से उम्मीद है। 40% वोट ओबीसी, 12 प्रतिशत वोट पटेल। इन 52 प्रतिशत वोटों में से भाजपा को 20 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलने चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए शिखर पर शेयर बाजार